गुजरात में नौवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 26 जुलाई से खोलने की अनुमति

By भाषा | Published: July 22, 2021 11:06 PM2021-07-22T23:06:11+5:302021-07-22T23:06:11+5:30

Permission to open schools in Gujarat for students of classes IX to 11 from July 26 | गुजरात में नौवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 26 जुलाई से खोलने की अनुमति

गुजरात में नौवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 26 जुलाई से खोलने की अनुमति

अहमदाबाद, 22 जुलाई गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को नौवीं से 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए 26 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी। हालांकि, 50 प्रतिशत छात्रों की ही उपस्थिति रखने का निर्देश दिया गया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान यह फैसला किया।

हालांकि, राज्य सरकार ने स्पष्ट किया कि इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था भी जारी रहेगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे कोरोना वायरस महामारी से संबंधित सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें, जैसे कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना इत्यादि।

पिछले हफ्ते, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस मामलों में काफी कमी आने के मद्देनजर 12वीं कक्षा के स्कूलों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को गुजरात में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए और किसी मरीज की मौत नहीं हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission to open schools in Gujarat for students of classes IX to 11 from July 26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे