उत्तराखंड के रिजर्व वन क्षेत्रों में मछली पकड़ने की अनुमति

By भाषा | Published: November 24, 2020 04:45 PM2020-11-24T16:45:53+5:302020-11-24T16:45:53+5:30

Permission for fishing in the reserve forest areas of Uttarakhand | उत्तराखंड के रिजर्व वन क्षेत्रों में मछली पकड़ने की अनुमति

उत्तराखंड के रिजर्व वन क्षेत्रों में मछली पकड़ने की अनुमति

देहरादून, 24 नवंबर पर्यटन को बढ़ावा देने और आजीविका के लिए वन संसाधनों पर स्थानीय लोगों के पारंपरिक अधिकारों को बहाल करने के वास्ते उत्तराखंड वन विभाग ने प्रदेश के रिजर्व वन क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ एंगलिंग (हुक के साथ मछली पकड़ना) की अनुमति देने का निर्णय किया है।

मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने मंगलवार को बताया कि प्रभागीय वन अधिकारियों को संरक्षित क्षेत्रों के बाहर रिजर्व वन क्षेत्र में एंगलिंग के लिए परमिट देने के वास्ते अधिकृत करने संबंधी एक पत्र पिछले सप्ताह जारी किया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य वन्यजीव बोर्ड द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व वन क्षेत्रों में एंगलिंग की अनुमति देने का निर्णय लिए जाने के बाद यह आदेश जारी किया गया है।

सुहाग ने कहा कि इस आदेश से सथानीय जनता के वन संसाधनों से आजीविका के पारंपरिक अधिकार भी बहाल हो जाएंगे।

हालांकि उन्होंने कहा कि ‘कोर और बफर जोन’ सहित संरक्षित क्षेत्रों में एंगलिंग पर रोक जारी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Permission for fishing in the reserve forest areas of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे