लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में टूरिस्टों पर ताजा हमले से लोग चिंता में, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 19, 2024 13:32 IST

कल देर रात आतंकियों ने शोपियां में भाजपा के समर्थक एक पूर्व सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मतदान के पूर्व मतदाताओं को डराने की खातिर ऐसे हमलों को अपने पिट्ठुओं के माध्यम से अंजाम दे रहा है।

Open in App

जम्मू: बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र में मतदान से दो दिन पूर्व कश्मीर में दो आतंकी हमलों के पीछे का मकसद, जहां मतदाताओं में डर पैदा करना है वहीं इस हमले में टूरिस्टों को निशाना बनाए जाने की घटना से कश्मीरी जनता चिंतित हो उठी है। उनकी चिंता ऐसे हमलों से पैदा होने वाले डर के कारण कश्मीर में पर्यटकों की आमद के ठहर जाने की है।

हालांकि, सुरक्षाधिकारी कहते थे कि पाकिस्तान कश्मीर में बढ़े मतदान प्रतिशत से तिलमिला उठा है जिस कारण वह प्रत्येक चरण के मतदान के पूर्व मतदाताओं को डराने की खातिर ऐसे हमलों को अपने पिट्ठुओं के माध्यम से अंजाम दे रहा है। यही कारण था कि कल यानि सोमवार 20 मई को बारामुल्ला संसदीय क्षेत्र के मतदान से पूर्व हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही एलओसी पर भारतीय सेना को अधिकतम सतर्कता बरतने के निर्देश इसलिए दिए गए हैं, क्योंकि भारतीय पक्ष को आशंका है कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर में तनाव को कम करने व वहां की जनता का ध्यान डायवर्ट करने की खातिर गोलाबारी भी कर सकता है।

याद रहे कल देर रात आतंकियों ने शोपियां में भाजपा के समर्थक एक पूर्व सरपंच की गोली मार कर हत्या कर दी थी और उनकी हत्या से एक घंटा पहले ही एक आतंकी हमले में जयपुर का रहने वाला दंपत्ति पहलगाम में हुए हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हमले में जख्मी पति की दशा नाजुक बताई जा रही है।

दरअसल, जैसे ही गर्मी ने शेष भारत को अपनी चपेट में ले लिया था, कश्मीर में पर्यटकों का प्रवाह बढ़ गया था और मई और जून के महीनों के लिए होटल पूरी क्षमता से भरे हुए हैं। एक सफल सर्दियों के मौसम के बाद, कश्मीर में पर्यटकों का प्रवाह बढ़ रहा था जो आतंकियों तथा उनके आका पाकिस्तान की किरकिरी बन गया था। हालांकि पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आने वाले महीनों में प्रवाह में और सुधार की उम्मीद थी जिस पर अब आतंकी हमले का काला साया पड़ गया है।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ कश्मीर (टीएएके) के अध्यक्ष रऊफ अहमद तरांबू ने बताया कि कश्मीर के सभी गंतव्यों में वर्तमान में अधिकांश होटल पर्यटकों से भरे हुए हैं। इस हमले से पहले तक वे कहते थे कि हम वर्तमान में पर्यटकों का निर्बाध प्रवाह देख रहे हैं। सर्दी के साथ-साथ वसंत का मौसम भी कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र के लिए बहुत उत्साहजनक रहा है। हम बाकी महीनों तक प्रवाह जारी रहने की उम्मीद कर रहे हैं और पिछले पर्यटन रिकार्ड तोड़ने की उम्मीद करते हैं।

पर अब यह उम्मीद टूटती दिखने लगी है। कश्मीरियों को लगने लगा है कि अगर टूरिस्टों पर आतंकी हमलों में इजाफा हुआ तो उनके समक्ष एक बार फिर रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। दरअसल 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के दो टुकड़े कर उनकी पहचान खत्म करने की कवायद के बाद से ही आतंकी ऐसे मौकों की तलाश में थे और अक्सर वे प्रवासी श्रमिकों को निशाना तो बनाते रहे थे पर उन्होंने पर्यटकों को हाथ नहीं लगाया था। पर अब पर्यटकों पर ताजा हमला सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है।

टॅग्स :JammuSrinagar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

भारतवैष्णो देवी मेडिकल कालेज विवादः सीट को लेकर उमर अब्दुल्ला और भाजपा में ठनी?, पहले एमबीबीएस बैच एडमिशन को लेकर विवाद

भारतकश्मीर में भयानक सर्दी का आगाज, श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात -3.2 डिग्री रही

भारतNowgam Police Station Blast: नौगाम थाने में कैसे हुआ ब्लास्ट? गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

भारतSrinagar Blast: नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, 9 लोगों की मौत; दिल्ली धमाकों से है कनेक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित