Budget 2022: पूर्व वित्तमंत्री ने पी चिदंबरम ने बजट को बताया पूंजीवादी, कहा लोग इसे खारिज कर देंगे

By रुस्तम राणा | Updated: February 1, 2022 18:00 IST2022-02-01T17:32:25+5:302022-02-01T18:00:22+5:30

देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्रीय बजट 2022 को पूंजीवादी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि लोग इस बजट को नकार देंगे।

people will reject this capitalist budget says Former FM & Congress leader P Chidambaram | Budget 2022: पूर्व वित्तमंत्री ने पी चिदंबरम ने बजट को बताया पूंजीवादी, कहा लोग इसे खारिज कर देंगे

Budget 2022: पूर्व वित्तमंत्री ने पी चिदंबरम ने बजट को बताया पूंजीवादी, कहा लोग इसे खारिज कर देंगे

नई दिल्ली: केंद्रीय बजट को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस मध्यम वर्ग और किसान विरोधी बता रही है। कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट 2022 को पूंजीवादी करार दिया है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, आज का बजट भाषण किसी वित्त मंत्री द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण था। उन्होंने कहा, 'गरीब' शब्द पैरा 6 में केवल दो बार आया और हम वित्त मंत्री को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद देते हैं कि इस देश में गरीब लोग हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, लोग इस पूंजीवादी बजट को खारिज कर देंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, मैं चकित, स्तब्ध था कि वित्त मंत्री अगले 25 वर्षों के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार कर रही थीं। सरकार को लगता है कि वर्तमान को ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है और जनता को 'अमृत काल' के उदय होने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के लिए कहा जा सकता है। यह भारत के लोगों का मजाक उड़ा रहा है।

वहीं क्रिप्टो करेंसी पर बोलते हुए चिदंबरम ने कहा, यह जाहिर तौर पर देश के बहुत अमीर लोगों के इशारे पर है। आरबीआई के बजाय, वित्त मंत्री ने वस्तुतः घोषणा की है कि क्रिप्टोकुरेंसी आज से कानूनी है। अब यह सब भारत के 99.99% लोगों के लिए फायदेमंद नहीं है।

वहीं अपनी प्रेस बजट के बाद अपनी प्रेस वार्ता में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सेंट्रल बैंक एक डिजिटल मुद्रा जारी करेगा, अभी के लिए क्रिप्टो और क्रिप्टो संपत्ति क्या हैं, इस पर कोई चर्चा नहीं होगी। हितधारकों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है। डिजिटल संपत्ति का विवरण परामर्श के बाद आएगा।

Web Title: people will reject this capitalist budget says Former FM & Congress leader P Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे