BJP-JDU गठबंधन में दरार? बीजेपी ने कहा- प्रदेश के लोग चाहते हैं हमारी पार्टी का सीएम, अकेले चुनाव जीतने में हैं सक्षम

By रामदीप मिश्रा | Published: January 8, 2020 02:25 PM2020-01-08T14:25:02+5:302020-01-08T14:25:02+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बीजेपी के साथ मतभेद की अटकलों पर विराम लगाया था और कहा था कि  गठबंधन में 'सब ठीक है।'

People want to see a BJP leader as Bihar CM, we are capable of winning polls alone says Sanjay Paswan | BJP-JDU गठबंधन में दरार? बीजेपी ने कहा- प्रदेश के लोग चाहते हैं हमारी पार्टी का सीएम, अकेले चुनाव जीतने में हैं सक्षम

File Photo

Highlightsबिहार में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन को लेकर आपसी मतभेद पिछले कई दिनों से सामने आ रहे हैं। संजय पासवान ने कहा है कि पार्टी बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री देखना चाहती है।

बिहार में जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन को लेकर आपसी मतभेद पिछले कई दिनों से सामने आ रहे हैं। हालांकि दोनों पार्टियों का आलाकमान लगातार यह कह रहा है कि हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा है। इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने कहा है कि पार्टी बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री देखना चाहती है। 
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजय पासवान ने कहा, 'प्रदेश के लोग एक बीजेपी नेता को बिहार के सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, बीजेपी राज्य में सबसे मजबूत और सक्रिय पार्टी है। अंततः हम पीएम मोदी और सुशील मोदी जी के फैसले का पालन करेंगे, लेकिन हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं।

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बीजेपी के साथ मतभेद की अटकलों पर विराम लगाया था और कहा था कि  गठबंधन में 'सब ठीक है।' जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को गठबंधन सहयोगी बीजेपी से अधिक सीट दिए जाने संबंधी बयान दिया था। 


किशोर ने हाल में टीवी समाचार चैनलों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि जेडीयू को बीजेपी की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी राज्य में गठबंधन में वरिष्ठ साझेदार है। इसके बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किशोर पर पलटवार करते हुए उन्हें एक चुनाव रणनीतिकार के रूप में अपना 'काम' याद दिलाया था। 

दोनों पार्टियों के बीच उपजे विवाद को लेकर एक समचार चैनल को दिए इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार में सबकुछ ठीक-ठाक है और हमारा गठबंधन प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। साथ ही साथ उन्होंने सीटों के बंटवारे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि इस पर दोनों पार्टियां बैठकर निर्णय लेंगी। इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। 

आपको बता दें कि बिहार में इसी साल के आखिरी यानि नवंबर में चुनाव होने हैं। प्रदेश में कुल 243 सीटें हैं। बीजेपी के पास फिलहाल 53 सीटें है, जबकि जेडीयू 70 सीटें हैं।  

Web Title: People want to see a BJP leader as Bihar CM, we are capable of winning polls alone says Sanjay Paswan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे