मुजफ्फरनगर, 31 अक्टूबर एक विवाहित महिला से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने वाले एक व्यक्ति की शनिवार को स्थानीय लोगों ने पिटाई की और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि लगभग 40 वर्ष का आरोपी मनीष कुमार बीते कई दिन से महिला का पीछा कर रहा था। शनिवार को जब वह अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी तब आरोपी ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया और कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।
उन्होंने बताया कि महिला ने घबराकर शोर मचाया जिसे सुनकर एकत्रित हुए स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सौंप दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी आ गया।
पुलिस ने बताया कि मनीष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।