मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से त्रस्त लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं हिमाचल

By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:20 IST2021-07-04T17:20:13+5:302021-07-04T17:20:13+5:30

People suffering from scorching heat are reaching Himachal in large numbers in the plains | मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से त्रस्त लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं हिमाचल

मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से त्रस्त लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं हिमाचल

(धर्मेंद्र जोशी)

शिमला, चार जुलाई देश में कोविड-19 की दूसरी लहर में सुधार होने और मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी तथा लू का प्रकोप बढ़ने के मद्देनजर बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं।

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में शिमला, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, मनाली, लाहौल और पहाड़ी राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों की ओर जा रहे हैं।

पर्यटन उद्योग हितधारक संघ के अध्यक्ष मोहिंदर सेठ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में होटलों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन अभी आने वाले दिनों में और ज्यादा पर्यटक आ सकते हैं।

सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “सप्ताहांत के दौरान होटलों के कमरे करीब 60 से 90 प्रतिशत तक बुक हो जाते हैं जबकि सप्ताह के अन्य दिनों में 40-45 प्रतिशत के बीच ही कमरे बुक हो पाते हैं।”

शिमला होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने के लिए निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट और ई-कोविड पास की शर्त को वापस लेने से राज्य के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिला है।

प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या के बीच राज्य सरकार के सामने हालांकि यह चुनौती आ गयी है कि वह सभी लोगों द्वारा कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों की समुचित पालना सुनिश्चित करे।

सूद ने कहा कि सभी होटलों में पिछले एक साल से अधिक समय से कोविड-19 संबंधी तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिमला और उसके आस-पास के पर्यटन स्थल घूमने गईं गुरुग्राम की रहने वाली निकिता कुकरेजा ने कहा कि अधिकतर पर्यटक कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

निकिता ने कहा, “ शिमला की प्रसिद्ध मॉल रोड पर पुलिसकर्मियों को देखा जा सकता है, जो यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यटक नियमों का पालन करें। यदि वे किसी पर्यटक को बिना मास्क के देखते हैं, तो उसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की चेतावनी देते हैं।”

दिल्ली से शिमला घूमने गईं संजना ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप ने उन्हें यहां आने के लिए मजबूर कर दिया।

हिमाचल के कुल्लु जिले में स्थित अटल टनल रोहतांग (एटीआर) पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय बन गयी है और लोग बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं। पिछले रविवार को रिकॉर्ड 6400 वाहन टनल से होकर गुजरे थे।

हालांकि, फोरम ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन के राज्य संयोजक बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिले में होटलों में व्यस्तता निराशाजनक है और यहां आंकड़े 25 प्रतिशत से भी कम हैं।

आम तौर पर गर्मियों के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचते हैं, लेकिन इस बार यह संख्या बेहद कम है। हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी, खज्जियार और चंबा में भी धीरे-धीरे पर्यटन उद्योग गति पकड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People suffering from scorching heat are reaching Himachal in large numbers in the plains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे