दिल्ली की बी के दत्त कॉलोनी के लोगों को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी मिलेगा : केजरीवाल

By भाषा | Updated: November 29, 2021 00:28 IST2021-11-29T00:28:05+5:302021-11-29T00:28:05+5:30

People of Delhi's BK Dutt Colony will get 20,000 liters of free water every month: Kejriwal | दिल्ली की बी के दत्त कॉलोनी के लोगों को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी मिलेगा : केजरीवाल

दिल्ली की बी के दत्त कॉलोनी के लोगों को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी मिलेगा : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 28 नवंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार बी के दत्त कॉलोनी के प्रत्येक घर को हर महीने 20,000 लीटर मुफ्त पानी मुहैया कराएगी। अभी तक इस कॉलोनी को दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत शामिल नहीं किया गया था।

नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी किदवई नगर और न्यू मोती बाग के निवासियों को भी मुफ्त पानी योजना का लाभ मिलेगा।

कुछ लोगों को छोड़कर, बी के दत्त कॉलोनी में रहने वाले परिवार शरणार्थी के रूप में रह रहे थे।

वे लोग शुरू में सार्वजनिक शौचालयों और उपयोगिताओं पर निर्भर थे और बाद में उन्होंने अपने घरों में सार्वजनिक पानी के कनेक्शन से जोड़कर निजी शौचालयों का निर्माण शुरू कर दिया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्तमान में, इन घरों को मुफ्त पानी योजना के तहत शामिल नहीं किया गया है क्योंकि घरों के नीचे से पानी और सीवरेज कनेक्शन का पता लगाना एक जटिल काम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of Delhi's BK Dutt Colony will get 20,000 liters of free water every month: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे