सड़क की मांग पूरी न होने पर एक दर्जन गांवों के लोगों का मतदान न करने का फैसला

By भाषा | Published: November 29, 2021 02:44 PM2021-11-29T14:44:30+5:302021-11-29T14:44:30+5:30

People of a dozen villages decided not to vote if the demand for the road was not met. | सड़क की मांग पूरी न होने पर एक दर्जन गांवों के लोगों का मतदान न करने का फैसला

सड़क की मांग पूरी न होने पर एक दर्जन गांवों के लोगों का मतदान न करने का फैसला

मुजफ्फरनगर (उप्र), 29 नवंबर जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों ने सड़क निर्माण की मांग पूरी न होने पर आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान न करने का फैसला किया है।

जिले के खतोली प्रखंड के चांदसमड गांव में रविवार को आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने इस संबंध में पंचायत की।

पंचायत संयोजक समय सिंह ने कहा कि बैठक में तय किया गया कि अगर उनके क्षेत्र की जर्जर खतोली-फालवाड़ा सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो संबंधित गांवों के लोग चुनाव में वोट नहीं डालेंगे।

पंचायत में अंतरपुरा, आदमपुर, चांदपुरी, चांदसमड, फहीमपुर, जसोला, कथली, मोचड़ी, मंडवाड़ी, नगली, सधारन, शाहपुर, सिखेडा और सिकंदरपुर सहित कई गांवों के लोगों ने भाग लिया।

राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People of a dozen villages decided not to vote if the demand for the road was not met.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे