दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए : न्यायाधीश सैयद

By भाषा | Published: October 17, 2021 06:57 PM2021-10-17T18:57:54+5:302021-10-17T18:57:54+5:30

People living in remote areas should be brought into the mainstream: Justice Syed | दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए : न्यायाधीश सैयद

दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए : न्यायाधीश सैयद

ठाणे (महाराष्ट्र), 18 अक्टूबर बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए ए सैयद ने रविवार को कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए तथा उन्हें सड़क, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सहित बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए।

न्यायमूर्ति सैयद ठाणे जिले के शाहपुर में जिलाधिकारी कार्यालय, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को सड़क, पानी, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए।’’ उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले।

उन्होंने कहा, "लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए।" उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित किए जा रहे कानूनी सेवा शिविर दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने में मदद करेंगे।

इस मौके पर ठाणे के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल एल पानसरे, जिला न्यायाधीश एन के ब्रह्मे, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश खुराना और जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर भी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People living in remote areas should be brought into the mainstream: Justice Syed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे