ब्रिटेन से आए लोगों का जोरशोर से पता लगाया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में : जैन

By भाषा | Published: December 23, 2020 04:35 PM2020-12-23T16:35:03+5:302020-12-23T16:35:03+5:30

People from Britain are being vigorously traced, the situation is under control: Jain | ब्रिटेन से आए लोगों का जोरशोर से पता लगाया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में : जैन

ब्रिटेन से आए लोगों का जोरशोर से पता लगाया जा रहा है, स्थिति नियंत्रण में : जैन

नयी दिल्ली, 23 दिसम्बर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन से यहां आए लोगों का जोरशोर से पता लगाया जा रहा है और कोविड-19 जैसे कोई भी लक्षण होने पर जांच की जा रही है।

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की स्थिति नियंत्रण में है और जांच में संक्रमण की पुष्टि होने की दर एक प्रतिशत से कम है।

जैन ने पत्रकारों से कहा कि ब्रिटेन आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित करना केन्द्र का एक त्वरित कदम था और इससे वहां कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

जैन ने कहा, ‘‘ हम अपनी ओर से पूरी तरह सतर्क हैं। ब्रिटेन से पिछले कुछ दिनों में आए लोगों का जोरशोर से पता लगाया जा रहा है और कोविड-19 का कोई मामूली लक्षण होने पर भी जांच की जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एक दल का गठन किया गया है और वह घर-घर जाकर लोगों का पता लगाया जा रहा है और उन्हें (ब्रिटेन से आए लोगों को) पृथक रहने का सुझाव भी दिया गया है।’’

जैन ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली ने कोविड-19 की मुश्किल जंग लड़ी है और यह सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किये जाएंगे कि महामारी के प्रबंधन में हासिल की गई प्रगति पूर्व स्थिति में नहीं पहुंच जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है और लगातार तीन दिनों से 1000 से कम मामले सामने आए हैं...नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होने की दर एक प्रतिशत से भी कम है, जो कि पिछले आठ महीने में सबसे कम है। हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सब कुछ करेंगे।’’

कोविड-19 के नए प्रकार (स्ट्रेन) के खतरे और दिल्ली सरकार के उससे निपटने की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, ‘‘ केवल आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) और वैज्ञानिक ही इस नए ‘स्ट्रेन’ के बारे में बता सकते हैं। उनका कहना है कि यह कहीं अधिक तेजी से फैलता है और कुछ वैज्ञानिकों का अनुमान है कि भारत में कोरोना वायरस के प्रसार का स्तर पहले ही नए ‘म्यूटेटिव’ स्तर तक पहुंच चुका है।’’

उन्होंने कहा कि वायरस के किसी भी ‘स्ट्रेन’ से बचने का सबसे उचित तरीका मास्क पहनना और सुरक्षा नियमों का पालन करना है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के टीके के लिए आवश्यक भंडारण गृह तथा साजो-सामान की तैयारी कर ली है और टीकारकण के लिए कर्मचारी भी प्रशिक्षित कर लिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People from Britain are being vigorously traced, the situation is under control: Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे