पेगासस जासूसी मामलाः मोदी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा-इस्तीफा दें शाह, पीएम मोदी की भूमिका की हो जांच

By अभिषेक पारीक | Updated: July 19, 2021 18:25 IST2021-07-19T18:15:36+5:302021-07-19T18:25:41+5:30

पेगासस टेलिफोन जासूसी मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला है। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए।

Pegasus Spyware Case Congress attack on Modi government, said - resign Shah, the role of PM Modi should be investigated | पेगासस जासूसी मामलाः मोदी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा-इस्तीफा दें शाह, पीएम मोदी की भूमिका की हो जांच

रणदीप सुरजेवाला। (फाइल फोटो)

Highlightsपेगासस टेलिफोन जासूसी मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला है। कांग्रेस ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की और कहा है कि पीएम मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने पेगासस के जरिये लोगों की जासूसी करवा रही है। 

पेगासस टेलिफोन जासूसी मामले में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला है। कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार बेडरूम की बातचीत सुन रही है। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर कानून और संविधान की हत्या का आरोप लगाया है। 

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने इजरायल की स्पाईवेयर कंपनी पेगासस के जरिये लोगां की जासूसी करवा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से देशद्रोह है और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सहित कई नेताओं और पत्रकारों की जासूसी की गई है। भाजपा का नाम भारतीय जासूस पार्टी कर देना चाहिए। 

इस मामले में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भूमिका की जांच होनी चाहिए। वहीं चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी डिजिटल इंडिया की बात करते हैं, लेकिन यह सर्विलांस इंडिया है। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, 'पेगासस के जरिये जासूसी से जुड़े खुलासे बहुत ही घिनौनी कारगुजारियों की तरफ इशारा करते हैं। अगर ये सच है तो मोदी सरकार संविधान द्वारा देशवासियों को दिए गए निजता के अधिकार पर गंभीर और खतरनाक हमला कर रही है।'

बता दें कि रविवार को प्रकाशित रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि भारत में पेगासस का इस्तेमाल करीब 300 लोगों के फोन हैक करके उनकी जासूसी की गई है। इनमें राजनेता, प्रमुख पत्रकार, विपक्ष के नेता और यहां तक की कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि ज्यादातर प्रमुख लोगों को लोकसभा चुनाव से पूर्व 2018 और 2019 में निशाना बनाया गया। 

Web Title: Pegasus Spyware Case Congress attack on Modi government, said - resign Shah, the role of PM Modi should be investigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे