लाइव न्यूज़ :

20 लाख करोड़ के पैकेज पर चिदंबरम बोले, कल पीएम मोदी ने दिया ब्लैंक पेपर, अर्थव्यवस्था के लिए दिए जाने वाले एक-एक रुपये की करेंगे गिनती

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 13, 2020 10:24 IST

20 लाख करोड़ वित्तीय पैकेज का ऐलान करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि मोदी ने मीडिया को सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी है।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बता सकती हैं कि इस 20 लाख करोड़ वाले आर्थिक पैकेज का इस्तेमाल कहां और कैसे होगा।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर प्रतिक्रिया दी है।  चिदंबरम ने आज (13 मई) ट्वीट कर कहा है कि कल पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैंक पेपर दिया था। लेकिन हम सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में डाली जानेवाली एक-एक रुपये नजर रखेंगे। चिदंबरम ने ट्वीट किया, कल, ''पीएम ने हमें एक हेडलाइन और एक ब्लैंक पेपर दिया है। इसलिए स्वाभाविक रूप से, मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक थी। आज हम देखेंगे कि उस ब्लैंक पेपर (खाली पन्ना) को वित्त मंत्री कैसे भरती हैं। हम ध्यान से हर अतिरिक्त रुपए को गिनेंगे जो सरकार वास्तविक रूप से अर्थव्यवस्था में डालेगी।''

 चिदंबरम ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है? पहली चीज यह है कि गरीब, भूखे और तबाह प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर चलने के बाद क्या उम्मीद कर सकते हैं? हम यह भी जांचेंगे कि निचले हिस्से की जनसंख्या (13 करोड़ परिवारों)  को वास्तविक धन के मामले में क्या मिलेगा?''

कांग्रेस ने पीएम मोदी के ऐलान के बाद कहा- प्रधानमंत्री ने 'हेडलाइन' दी, कोई 'हेल्पलाइन' नहीं दी

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि मोदी ने मीडिया को सिर्फ ‘हेडलाइन’ दी, लेकिन प्रवासी श्रमिकों के लिए कोई ‘हेल्पलाइन’ नहीं दी और उनमें संवेदनशीलता की कमी देखकर देश निराश हुआ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा कोरे पन्ने की तरह है और जब ब्यौरा सामने आएगा तो देश और कांग्रेस प्रतिक्रिया देंगे।

 उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा और अपनेपन से देखने तथा मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है। लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है।’’

पीएम मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर आज वित्त मंत्री कर सकती हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस 

कोरोना वायरस महामारी से पस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में नई जान डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के भारी भरमक प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा था  20 लाख करोड़ रुपये सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है। 

इसका ब्योरा अगले कुछ दिेनों में जारी किया जाएगा। अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बता सकती हैं कि इस आर्थिक पैकेज का इस्तेमाल कहां और कैसे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े आर्थिक सुधारों का संकेत देते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार से अगले कुछ दिनों तक देंगी।

टॅग्स :पी चिदंबरमनरेंद्र मोदीकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश