राकांपा की केरल इकाई के अध्यक्ष बने पीसी चाको

By भाषा | Updated: May 19, 2021 19:00 IST2021-05-19T19:00:47+5:302021-05-19T19:00:47+5:30

PC Chacko becomes president of NCP's Kerala unit | राकांपा की केरल इकाई के अध्यक्ष बने पीसी चाको

राकांपा की केरल इकाई के अध्यक्ष बने पीसी चाको

मुंबई/कोच्चि, 19 मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की केरल इकाई का प्रमुख पीसी चाको को बनाया गया है। पार्टी महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को इस बाबत घोषणा की।

चाको इस वर्ष मार्च में ही राकांपा में शामिल हुए थे। इससे पहले वह कांग्रेस में थे।

चाको को संबोधित पत्र में पटेल के हवाले से कहा गया है, ‘‘राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने आपको तत्काल प्रभाव से राकांपा की केरल इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मुझे विश्वास है कि आप राज्य में हमारी पार्टी के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’’

राज्यसभा सदस्य पटेल ने इस पत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और चाको को बधाई दी।

कोच्चि में ‘पीटीआई-भाषा’ से चाको ने कहा कि उन्हें राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें पत्र मिल गया है।

चाको ने पार्टी के वरिष्ठ नेता टी पी पीताम्बरम की जगह ली है जो राज्य इकाई के अध्यक्ष थॉमस चांडी के दिसंबर 2019 में निधन के बाद से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अस्थायी रूप से संभाल रहे थे।

चाको ने 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में गुटबाजी का आरोप लगाया था। राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव हुए थे।

वह कांग्रेस की कार्य समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

कांग्रेस से नाता तोड़ने के बाद उन्होंने राकांपा का दामन थामा था जो केरल में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ में साझेदार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PC Chacko becomes president of NCP's Kerala unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे