Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पिछले महीने दिल्ली में हुए थे गिरफ्तार, फिर मिली जमानत, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: March 13, 2022 12:39 PM2022-03-13T12:39:20+5:302022-03-13T12:49:45+5:30

टीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को फरवरी में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत भी दे दी गई थी।

Paytm founder Vijay Shekhar Sharma arrested and later released on bail for ramming car into vehicle of DCP South Delhi | Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पिछले महीने दिल्ली में हुए थे गिरफ्तार, फिर मिली जमानत, जानें पूरा मामला

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पिछले महीने दिल्ली में हुए थे गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Highlightsदक्षिणी दिल्ली पुलिस ने 22 फरवरी को विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार किया था।तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में किए गए थे गिरफ्तार।दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी की कार को मारी थी टक्कर, फिर अपनी कार लेकर भाग गए थे।

नई दिल्ली: पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा को पिछले महीने दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था। सामने आई जानकारी के अनुसार विजय शेखर ने दरअसल अपनी तेज रफ्तार जगुआर लैंड रोवर कार से दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी की कार को टक्कर मार दी थी। यही नहीं टक्कर मारने के बाद विजय शेखर शर्मा अपनी कार लेकर भाग गए थे। 

इसके बाद डीसीपी के ड्राइवर दीपक कुमार ने मामले में FIR दर्ज करवाई थी। हालांकि उस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी थी। विजय शेखर को तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।

गाड़ी के नंबर की मदद से विजय शेखर तक पहुंची पुलिस

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी का नंबर दीपक ने नोट कर लिया था। इसके बाद इसके सहारे मालिक की खोज की गई। जांच में यह पता चला की गाड़ी गुरुग्राम की एक कंपनी के नाम पर पंजीकृत था। इसके बाद ये बात सामने आई कि हादसे के समय ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में रहने वाले विजय शेखर शर्मा गाड़ी चला रहे थे। 

इसके बाद पुलिस ने विजय शेखर शर्मा को थाने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जमानती अपराध होने के चलते बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी। 

बताते चलें कि हाल में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम पेमेंट्स बैंक में नजर आईं 'सामग्री निगरानी से जुड़ी चिंताओं' के बीच उसे नए खाते खोलने से रोक दिया है। 

आरबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए खाते खोलने से रोकने वाला आदेश जारी किया। उसने कहा, ‘आरबीआई ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत अन्य कानूनों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को नए ग्राहकों के बैंक खाते पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है।’

Web Title: Paytm founder Vijay Shekhar Sharma arrested and later released on bail for ramming car into vehicle of DCP South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे