लाइव न्यूज़ :

पायल ताड़वी सुसाइड केस: आरोपी डॉक्टरों को थी सुसाइड नोट की जानकारी, नष्ट करने का किया प्रयास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2019 09:40 IST

मुंबई के एक सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पायल तड़वी द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट की तस्वीरें पुलिस को उनके मोबाइल फोन से बरामद हुई हैं।

Open in App

तीन डॉक्टर साथियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने पर 22 मई को सुसाइड करने वाली डॉक्टर पायल ताड़वी के परिवार की तरफ से केस लड़ रहे वकील गुनरत्ना सदावर्ते का कहना है कि तीनों आरोपियों को सुसाइड नोट के बारे में पता था और उन्होंने उसे नष्ट करने का प्रयास भी किया। इस बात की पुष्टि फॉरेंसिक विभाग ने फोन में मिले सुसाइड नोट के स्क्रीनशॉट के आधार पर किया है।

वकील ने कहा कि फोन में मिले सुसाइड नोट में केवल जातिगत टिप्पणी के बारे में ही नहीं बल्कि उन तीनों महिला डॉक्टरों का नाम भी लिखा है जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सबूतों को नष्ट करने के आरोप में इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 201 के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया है।

मुंबई के एक सरकारी अस्पताल की डॉक्टर पायल तड़वी द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट की तस्वीरें पुलिस को उनके मोबाइल फोन से बरामद हुई हैं। पायल तड़वी ने अपने तीन सीनीयर डॉक्टरों हेमा आहूजा, अंकिता खंडेलवाल और भक्ति मेहर द्वारा जातिगत टिप्पणी और उनके द्वारा दी जाने वाली मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर जान दे दिया। 

मामले में अहम साक्ष्य के तौर पर देखा जा रहा सुसाइड नोट अब तक नहीं मिला था। पुलिस को पायल के फोन में मिले सुसाइड नोट में लिखा गया है कि तीन महिला चिकित्सकों ने उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उसे डराया धमकाया। तीनों डॉक्टर- हेमा आहूजा, अंकिता खंडेलवाल और भक्ति मेहर- को तड़वी को खुदकुशी के लिये उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल तीनों न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। 

वकील ने कहा कि तड़वी के फोन की फोरेंसिक जांच के दौरान सुसाइड नोट और आरोपी डॉक्टरों की तस्वीरें मिली हैं। वकील ने कहा कि तस्वीरों के प्रकाश में आने के बाद यह स्पष्ट है कि पीड़िता ने सुसाइड नोट लिखा था और यह पता लगाने की जरूरत है कि इसे किसने नष्ट किया। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में आरोपियों की और हिरासत मांगनी चाहिए।इस बीच तीन आरोपी डॉक्टरों ने पिछले हफ्ते बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर विशेष अदालत द्वारा 24 जून को उनकी जमानत याचिका खारिज किये जाने के फैसले को चुनौती दी थी। तीनों डॉक्टर 29 मई से जेल में हैं।

टॅग्स :मुंबईडॉक्टर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट