पैट्रिसिया मुखिम ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:40 IST2020-11-17T22:40:07+5:302020-11-17T22:40:07+5:30

Patricia Mukim resigns from Editors Guild of India | पैट्रिसिया मुखिम ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से इस्तीफा दिया

पैट्रिसिया मुखिम ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से इस्तीफा दिया

शिलांग, 17 नवंबर शिलांग टाइम्स की संपादक पैट्रिसिया मुखिम ने मंगलवार को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा कि गिल्ड उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने से उच्च न्यायालय द्वारा इनकार किए जाने और उन्हें फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का दोषी ठहराए जाने पर ‘‘पूरी तरह चुप’’ है।

मुखिम ने कहा कि गिल्ड उनके मामले पर कुछ नहीं बोल रही जबकि उसने गैर सदस्य अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की निन्दा करते हुए बयान जारी किए।

मेघालय उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 10 नवंबर को मुखिम को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का दोषी ठहराया था और उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने से इनकार कर दिया था।

पद्मश्री से सम्मानित पैट्रिसिया ने गिल्ड अध्यक्ष सीमा मुस्तफा को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा कि वह सदस्यता से इस्तीफा देना चाहती हैं, इसलिए उनका त्यागपत्र स्वीकार किया जाए।

गिल्ड की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patricia Mukim resigns from Editors Guild of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे