ओडिशा में पटनायक ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 14:20 IST2021-05-27T14:20:38+5:302021-05-27T14:20:38+5:30

Patnaik conducts an aerial survey of cyclone affected areas in Odisha | ओडिशा में पटनायक ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

ओडिशा में पटनायक ने चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

भुवनेश्वर, 27 मई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवाती तूफान यास के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया।

तूफान यास के कारण राज्य में बहुत तबाही मची है और कथित तौर पर कम से कम तीन लोगों की इसके कारण मौत हो गई है हालांकि राज्य प्रशासन ने इन लोगों की मौत के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं की है।

विशेष राहत आयुक्त पी.के. जेना ने कहा, ‘‘सरकार क्योंझर, बालासोर तथा मयूरभंज जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा सत्यापन करने के बाद ही चक्रवात के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या के बारे में घोषणा करेगी।’’

मंगलवार तथा बुधवार को बालासोर और भद्रक जिलों में तूफान और भारी बारिश से प्रभावित 128 गांवों के लिए पटनायक ने सात दिन के लिए राहत की घोषणा की है।

एक अधिकारी ने बताया कि तूफान के कारण हुए नुकसान का आकलन करने में दो से तीन दिन का वक्त लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patnaik conducts an aerial survey of cyclone affected areas in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे