पटना: एसटीइटी के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लगातार दूसरे दिन लाठीचार्ज, गेट तोड़ विधानसभा की ओर जाने का कर रहे थे प्रयास
By एस पी सिन्हा | Updated: February 25, 2022 21:29 IST2022-02-25T21:27:59+5:302022-02-25T21:29:31+5:30
पटना में आक्रोशित अभ्यर्थियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को गुरुवार के दिन भी लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल भी हुए थे.

पटना में एसटीइटी के अभ्यर्थी पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज (फाइल फोटो)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एसटीइटी पास छात्रों का उग्र प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दौरान पुलिस ने आज भी उनपर लाठीचार्ज किया. दरअसल, 2019 एसटीइटी के अभ्यर्थी आज नियुक्ति पत्र मिलने में देरी के खिलाफ विधानसभा मार्च के लिए निकले थे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग धरना स्थल का गेट तोड दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
बताया जाता है कि विधानसभा की ओर जाने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस के जवानों ने खदेड-खदेड कर पीटा. इसमें कई प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी सरकार से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं.
शुक्रवार दोपहर बाद इन्होंने गर्दनीबाग धरना स्थल से विधानसभा की तरफ मार्च करने की रणनीति बनाई थी. इसे देखते हुए प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल के आसपास वाले सभी गेट को बंद कर दिया था. हालांकि बड़ी संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों ने गेट को तोड़ डाला.
इसके बाद उनका मार्च विधानसभा की तरफ आगे बढ़ने लगा. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को रोका. इसके पहले गुरुवार को भी पटना में एसटीइटी 2019 के नॉन मेरिट धारी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान वह सचिवालय में घुस गए थे.
आक्रोशित अभ्यर्थियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को गुरुवार के दिन भी लाठीचार्ज करना पड़ा था. इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल भी हुए थे. पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया था. लगातार दूसरे दिन भी लाठी चार्ज किया गया.