लाइव न्यूज़ :

यूपी में पिछले 5 दिनों में बारिश से 100 से ज्यादा की मौत, पटना समेत पूरे बिहार का क्या है हाल, जानिए

By विनीत कुमार | Updated: October 1, 2019 11:12 IST

Patna flood: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हालात का जायजा लेने के लिए पटना का हवाई दौरा किया था। वहीं पानी में फंसे लोगों के लिये वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से खाने के पैकेट और दूसरी राहत सामग्री गिराई गयी।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश में बाढ़ से पिछले एक पांच दिनों में 100 से ज्यादा मौतबिहार में भी 30 से ज्यादा मौत, पटना में सोमवार को बारिश में कमी से हालात में थोड़ा सुधार

उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या पिछले पांच दिनों में 100 से ज्यादा हो चुकी है। यूपी के कई इलाकों में बारिश से आज भी राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने आगरा समेत फिरोजाबाद, जालौन, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, बिजनौर आदि जगहों पर बारिश की आशंका जताई है। दूसरी ओर बिहार में भी बाढ़ से निपटने की कोशिशें जारी हैं। देश भर में वर्षा जनित हादसों में मरने वाले लोगों की संख्या 148 पर पहुंच गई हैं। पिछले सप्ताह से अब तक उत्तर प्रदेश में 111 और बिहार में 30 से ज्यादा लोगों की की मौत हुई है। 

बिहार बाढ़: एनडीआरएफ की 22 टीमें तैनात

बिहार में बाढ़ बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ 22 टीमें तैनात की गई है। इसमें 6 टीमें केवल पटना में लगी है। बिहार में आये बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति की भी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने की।

पटना में सोमवार को बारिश में कमी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। पटना के राजेंद्र नगर, एसके पुरी समेत कई इलाकों से मोटर के जरिए पानी निकालने का काम जारी है। साथ ही पटना में घरों में फंसे लोगों के लिए खाना और पीने का पानी भेजने का काम भी लगातार जारी है।

पटना में हेलिकॉप्टर से गिराई गई राहत सामग्री, 6000 से अधिक लोगों को निकाला गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हालात का जायजा लेने के लिए पटना का हवाई दौरा किया था। वहीं पानी में फंसे लोगों के लिये वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से खाने के पैकेट और दूसरी राहत सामग्री गिराई गयी।

एनडीआरएफ के अनुसार सोमवार को जलमग्न इलाकों से महिलाओं और बच्चों सहित चार हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आज भी बचावकार्य जारी है। राजधानी पटना के इलाकों जैसे राजेन्द्र नगर, कंकड़बाग, पत्रकार नगर, हनुमान नगर और मलाही पकड़ी में सामान्य जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। अधिकतर स्थानों में जलजमाव के कारण लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं।

यूपी: वाराणसी में सुधरे हालात

यूपी में पिछले एक हफ्ते में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या 111 हो गई है। हालांकि सोमवार को बारिश में आई कमी और निकली धूप कई जगहों के लिए राहत लेकर आई। वाराणसी में भी रविवार सुबह से बारिश नहीं हुई है और इसलिए जमा हुए पानी को निकालने में मदद मिल रही है। हालांकि, अब भी हल्की बारिश की आशंका बनी हुई है लेकिन अब इसके खतरनाक स्थिति तक पहुंचने की संभावना कम ही है। 

वाराणसी में तीन दिन के बंद के बाद स्कूल-बाजार भी खुल गये। बलिया में रविवार को काफी बारिश दर्ज की गई थी और वहां अब भी हालात को सुधारने की कोशिश जारी है। गौरतलब है कि बलिया में बाढ़ से हालात ये हो गये थे कि जेल में बंद कैदियों को आजमगढ़ जेल शिफ्ट करने की कवायद शुरू करनी पड़ी थी। कुछ कैदियों को अंबेडकरनगर जेल में भी शिफ्ट किया गया।

टॅग्स :पटनाबिहारउत्तर प्रदेशबाढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत