Passport Seva: फिर एक बार सेवा में हाजिर 'पासपोर्ट पोर्टल', एप्लीकेशन के लिए ऐसे करें रीशेड्यूल

By आकाश चौरसिया | Updated: September 3, 2024 14:50 IST2024-09-03T14:26:21+5:302024-09-03T14:50:46+5:30

Passport Seva: तकनीकी गड़बड़ी के बाद एक बार फिर से लोगों के लिए पासपोर्ट सेवा पोर्टल शुरू हो गया है। इस बात की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट की ओर से दी गई है।

Passport Seva Portal now open reschedule your dates Google trends | Passport Seva: फिर एक बार सेवा में हाजिर 'पासपोर्ट पोर्टल', एप्लीकेशन के लिए ऐसे करें रीशेड्यूल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsPassport Seva: पासपोर्ट सेवा पोर्टल फिर से शुरू Passport Seva: 29 अगस्त से 2 सितंबर तक तकनीकी कारणों से थी बंद Passport Seva: नागरिकों के लिए पूरी तरह खोल दी गई है

Passport Seva:पासपोर्ट सेवा पोर्टल पिछले कुछ दिनों से तकनीकी कारणों से सेवा नहीं में उपलब्ध नहीं था, जिसे लेकर लोगों के बीच आपाधापी मची हुई थी, लेकिन अब पूरी तरह से इसे शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि अगस्त 29 से 2 सितंबर 2024 के बीच सेवा बाधित थी। पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट ओर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन सभी तकनीकी कारणों का हवाला दिया गया, जिसे लेकर विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली ये सेवा चालू नहीं थी। गौरतलब है कि यह जानकारी भारतीयों के लिए अहम है क्योंकि उन्हें देश से बाहर जाने के लिए इसका उपयोग करना पड़ता है।    

पासपोर्ट सेवा पोर्टल में जो तकनीकी गड़बड़ी 29 अगस्त से 2 सितंबर 2024 के बीच उत्पन्न हुई। अब आधिकारिक रूप से बताया गया है कि 29 अगस्त 2024 यानी गुरुवार को रात 8 बजे से ये सेवा बाधित हो गई थी, जो सोमवार 2 सितंबर 2024 तक जारी रही। इस अवधि के दौरान यह देश के नागरिकों और सभी विदेश मंत्रालय/क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय/बीओआई/आईएसपी/डीओपी/पुलिस प्राधिकारियों के लिए उपलब्ध नहीं रही थी।

अब पासपोर्ट सेवा हेल्प डेस्क की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'निर्धारित समय से पहले तकनीकी रखरखाव सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, पासपोर्ट सेवा पोर्टल और GPSP अब सभी नागरिकों और संबंधित अधिकारियों के लिए उपलब्ध है'।

पासपोर्ट सेवा पोर्टल अब तय समय से पहले ही ऑनलाइन हो गया है। विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि 1 सितंबर, 2024 को शाम 7:00 बजे सिस्टम को बहाल कर दिया गया है, जिससे यह नागरिकों और अधिकारियों दोनों के लिए सुलभ हो गया है।

Web Title: Passport Seva Portal now open reschedule your dates Google trends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे