passport apply online: पासपोर्ट बनाना है तो इस तरह करें आवेदन, जानिए क्या है नियम, जानें जरूरी डॉक्यूमेंट्स
By सैयद मोबीन | Updated: February 9, 2022 20:47 IST2022-02-09T20:46:15+5:302022-02-09T20:47:30+5:30
passport apply online: घर बैठे कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट और अप्वाइंट लेने की सुविधा भी दी जा रही है.

बैक पेज पर जाकर ‘एक्जिस्टिंग यूजन लॉगिन’ पर क्लिक करें. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
passport apply online: विदेश में जाना हो तो पासपोर्ट सबसे जरूरी दस्तावेज है. इतना ही नहीं, सभी सरकारी, गैर सरकारी कामकाज में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में इसका शुमार होता है इसलिए विदेश में जाना हो चाहे न हो, अधिकांश लोग अपना पासपोर्ट बनाकर रखते हैं.
इसके लिए अब ताे ऑनलाइन प्रोसेस होने से आवेदकों को कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट और अप्वाइंट लेने की सुविधा भी दी जा रही है. बहुत ही आसान प्रोसेस के बाद आपको घर पर ही पासपोर्ट मिल जाता है.
केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए एक बार संबंधित पुलिस थाने में जाने की जरूरत पड़ती है.
इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
https://www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर बायीं ओर ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें. आवश्यक निजी जानकारी देने के साथ ही आपको यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा. इसके बाद आप बैक पेज पर जाकर ‘एक्जिस्टिंग यूजन लॉगिन’ पर क्लिक करें. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
इसके बाद आपको अपनी जरूरी जानकारी, शुल्क भरने के साथ दस्तावेज अपलोड करने होंगे. फिर आप अपनी सुविधा के हिसाब से पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में वेरिफिकेशन के लिए अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं.
वेरिफिकेशन में क्या होगा?
निर्धारित अप्वाइंटमेंट के दिन आवेदक को संबंधित पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाकर अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट वेरिफाई कराना पड़ता है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद पासपोर्ट विभाग द्वारा संबंधित पुलिस थाने से पुलिस वेरिफिकेशन मांगा जाता है. यह सारी प्रक्रिया वर्तमान में ऑनलाइन होती है.
पुलिस थाने में खुफिया विभाग के कर्मचारी आवेदक से संपर्क करते हैं और उसकी पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट पासपोर्ट कार्यालय को भेजी जाती है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही पासपोर्ट जारी किया जाता है. फिलहाल 10 से 15 दिनों में सामान्य पासपोर्ट बनकर डाक के जरिए घर पहुंच जाता है जबकि तत्काल में आवेदन करने पर 3 दिनों में पासपोर्ट मिलता है. हालांकि इसके लिए ज्यादा शुल्क अदा करनी पड़ती है.
इस वेबसाइट पर लॉगिन करें https://www.passportindia.gov.in/
दिक्कत हो तो राष्ट्रीय कॉल सेंटर पर संपर्क करें
- 1800-258-1800 (सुबह 8 से रात 10 बजे तक)
- नजदीकी पीएसके या पीओपीएसके में भेंट दें.
ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाणपत्र
- टीसी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- टेलीफोन/मोबाइल बिल
- बिजली बिल
- पानी बिल
- गैस कनेक्शन बिल
- रेंट एग्रीमेंट
- बैंक पासबुक (पते और पहचान के लिए कोई भी 1-1 डॉक्यूमेंट देना है)।
कोई भी जानकारी छिपाएं नहीं
पासपोर्ट बनाते समय कोई भी जानकारी छिपाना महंगा पड़ सकता है, जैसे अपने पर कोई आपराधिक मामला दर्ज हो तो उसकी जानकारी जरूर दें. वर्तमान पते की जानकारी देना जरूरी है. कई लोग अपने स्थायी पते की जानकारी देते हैं लेकिन वे कहीं और रह रहे होते हैं तो उनका पुलिस वेरिफिकेशन में काम अटक सकता है. गलत जानकारी देने से जुर्माना भी लग सकता है.