लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीरः दोनों डोज लगवा चुके यात्रियों को भी करवानी होगी कोविड जांच; एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर बरती जा रही सख्ती

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 1, 2021 16:11 IST

विदेशों से जम्मू आने वाले सभी लोगों के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएंगे। वहीं जब तक टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रहना पड़ेगा।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू और श्रीनगर में डीआरडीओ अस्पताल में सर्वाधिक 500-500 बिस्तर स्थापित हैंजम्मू कश्मीर में कोरोना मरीजों के लिए 7500 बेड तैयार करने पर काम किया जा रहा है

जम्मू। जम्मू कश्मीर में कोरोना की संभावित और आशंकित तीसरी लहर को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड के इंतजाम जोरों पर हैं। वहीं विदेशी नागरिकों के लिए कोविड टेस्ट के साथ ही क्वारंटाइन जरूरी कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर में कोरोना के नए वैरिएंट को रोकने के लिए प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। विदेशों से जम्मू आने वाले सभी लोगों के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाएंगे। वहीं जब तक टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आती, तब तक उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रहना पड़ेगा। यही नहीं जिन यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, उनके भी टेस्ट किए जाएंगे।

जम्मू के मंडलायुक्त डॉ. राघव लंगर के साथ हुई जम्मू, रामबन, कठुआ व रियासी जिलों के अधिकारियों की बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट पर आए दिशा निर्देशों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें कहा गया कि विदेशों से आने वालों के एयरपोर्ट में ही टेस्ट होंगे। वहीं ट्रेन से आनेवाले यात्रियों के रेलवे स्टेशनों पर ही टेस्ट किए जाएंगे। जम्मू के भगवती नगर में सरकारी निशुल्क क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है जहां रिपोर्ट आने तक यात्रियों को रखा जाएगा। इसके साथ ही कुछ होटलों को भी पेड क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे।

कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर में कोरोना मरीजों के लिए 7500 बेड तैयार करने पर काम किया जा रहा है। तीसरी लहर की आशंका के बीच 1500 बिस्तर का इजाफा किया जा रहा है। हालांकि संक्रमण में कमी होने पर कई कोविड अस्पतालों से बिस्तर की संख्या कम कर दी गई है, लेकिन भविष्य की जरूरत के मुताबिक इसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। डीआरडीओ अस्पताल और जीएमसी इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।

जम्मू और श्रीनगर में डीआरडीओ अस्पताल में सर्वाधिक 500-500 बिस्तर स्थापित हैं। मौजूदा समय में जम्मू के डीआरडीओ में दो ही मरीज भर्ती हैं, लेकिन नए मामलों को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारी को सुनिश्चित बनाना शुरू कर दिया गया है।

कोविड संक्रमण के प्रसार की आशंका को देखते हुए डीआरडीओ अस्पताल भगवती नगर जम्मू में वापस भेजे गए स्टाफ को दोबारा बुलाया जा रहा है। अस्पताल में मौजूदा दो ही संक्रमित मरीज भर्ती हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए स्टाफ को वापस भेजा जाएगा। अस्पताल में 9 डाक्टरों को वापस भेज दिया गया है। इससे पहले मरीजों का लोड कम होने पर पचास डाक्टरों को जिला स्तर पर अपनी मूल नियुक्ति वाले स्थान पर वापस भेज दिया गया था। जीएमसी की प्रिंसिपल डा शशि सूदन का कहना है कि संक्रमण की निगरानी की जा रही है, जिसमें जरूरत के मुताबिक ही डीआरडीओ में स्टाफ वापस भेजा जाएगा।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरबी.1.1529कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

भारतAirport Suitcases Rules: प्लेन में सूटकेस ले जाने का बदला नियम, यात्रा से पहले जरूर जान लें इसे

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन