विशेष ट्रेनों में यात्रा की अनुमति की मांग को लेकर यात्रियों ने ट्रेन परिचालन में डाली बाधा

By भाषा | Updated: June 24, 2021 14:26 IST2021-06-24T14:26:46+5:302021-06-24T14:26:46+5:30

Passengers obstruct train operations demanding permission to travel in special trains | विशेष ट्रेनों में यात्रा की अनुमति की मांग को लेकर यात्रियों ने ट्रेन परिचालन में डाली बाधा

विशेष ट्रेनों में यात्रा की अनुमति की मांग को लेकर यात्रियों ने ट्रेन परिचालन में डाली बाधा

कोलकाता, 24 जून पश्चिम बंगाल में कई स्टेशनों पर बृहस्पतिवार को करीब तीन घंटे तक आम यात्रियों के समूहों ने इस मांग के साथ रेल की पटरी अवरूद्ध कर दी कि उन्हें भी कोविड-19 महामारी की वजह से लागू प्रतिबंधों के बीच विशेष कर्मचारी ट्रेन से यात्रा की अनुमति दी जाए।

पूर्वी रेलवे के सियालदह दक्षिण संभाग के मल्लिकपुर, बरुईपुर, सोनारपुर, घुटियारी शरीफ और डायमंड हार्बर स्टेशनों पर यात्रियों ने प्रदर्शन किये।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन स्टेशनों पर यात्री जमा हुए और आरोप लगाया कि सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता नहीं होने की वजह से उन्हें उनके कार्यस्थलों तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इन यात्रियों को जब स्टेशनों पर बिना जरूरी दस्तावेज के आरपीएफ कर्मियों ने कर्मचारी विशेष ट्रेनों में चढ़ने नहीं दिया तो ये विरोध प्रदर्शन करने लगे।

अधिकारी ने बताया कि सियालदह-बरुईपुर खंड के मल्लिकपुर स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जीआरपी के वाहन पर पथराव किए। वहीं घुटियारी शरीफ में रेलवे पटरी से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हटने से मना कर दिया, जिससे कर्मचारी विशेष ट्रेन के परिचालन में बाधा आई।

उन्होंने बताया कि जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस बल) के आग्रहों के बीच सुबह में करीब तीन घंटे के बाद ही यह गतिरोध ख़त्म हुआ। कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन बंद है। सिर्फ अनिवार्य सेवा के कर्मियों के लिए कर्मचारी विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने राज्य सरकार से अपील की है कि कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और अधिक ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Passengers obstruct train operations demanding permission to travel in special trains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे