गाजीपुर बॉर्डर के बंद होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
By भाषा | Updated: January 28, 2021 23:58 IST2021-01-28T23:58:13+5:302021-01-28T23:58:13+5:30

गाजीपुर बॉर्डर के बंद होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा
नयी दिल्ली, 28 जनवरी गाजीपुर बॉर्डर बंद किए जाने के चलते जबरदस्त यातायात जाम लगने के कारण यात्रियों को बृहस्पतिवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गाजियाबाद प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों को बृहस्पतिवार मध्यरात्रि तक यूपी गेट के प्रदर्शनस्थल को खाली करने की चेतावनी दिए जाने के बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा।
बॉर्डर बंद किए जाने के संबंध में दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर इस बारे में सूचना साझा की।
उन्होंने ट्वीट किया, '' गाजीपुर बॉर्डर बंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग-24, राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ, रोड नंबर 56,57ए, कोंडली, ईडीएम मॉल, अक्षरधाम और निजामुद्दीदन खत्ता से यातायात को मोड़ा गया है। इलाके में और विकास मार्ग पर भारी ट्रैफिक है।''
ट्विटर पर भी कई लोगों ने जाम में पिछले एक से दो घंटे तक फंसे रहने की जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।