लाइव न्यूज़ :

Parshuram Jayanti 2022: परशुराम जयंती पर सियासत, भूमिहार-ब्राह्मणों को लुभाने के लिए तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर किया हमला, जानें

By एस पी सिन्हा | Updated: May 3, 2022 17:48 IST

Parshuram Jayanti 2022: बिहार में लोहे के पुल तक की चोरी हो जाती है. बांध को चूहा काट देता है. थाने में पड़ा शराब चूहा पी जाता है और मैट्रिक की परीक्षा में सनी लियोनी पास हो जाती है. 

Open in App
ठळक मुद्देविधान परिषद के चुनाव में 5 टिकट भूमिहार समाज को देने का काम किया. पांच में तीन सीटें भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं.तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों का साथ मिला तो बिहार में रोजगार ही नहीं, बल्की महंगाई भी खत्म हो जाएगी.

पटनाः बिहार में परशुराम जयंती के मौके पर सियासत खूब हुई. इसी बहाने भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी शक्ति का जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबकों साथ लेकर चलने की बात करते हैं.

आप लोग पढे़ लिखे लोग हैं. विधान परिषद के चुनाव में 5 टिकट भूमिहार समाज को देने का काम किया. पांच में तीन सीटें भूमिहार समाज के लोग जीत कर आए हैं. इससे पता चलता है कि अगर आप हाथ बढ़ाइएगा तब आपको भी सब लोगों का साथ मिलेगा. तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों का साथ मिला तो बिहार में रोजगार ही नहीं, बल्की महंगाई भी खत्म हो जाएगी.

उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि आज चुनाव नहीं हो रहा है, कि मैं वोट मांगने आया हूं. आपका साथ मिले इसके लिए विश्वास जीतने आया हूं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रिश्ते अचानक से नहीं बिगड़ते और ना ही अचानक से सुधरते हैं. कोई ऐसी जाति नहीं है जहां बेरोजगारी नहीं है.

लेकिन भूमिहार समाज पढ़ा-लिखा है, बुद्धिजीवी है और जागरूक है यदि आप लोग ठान लीजिएगा तब बेरोजगारी और महंगाई दोनों खत्म हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने बिहार में बेरोजगारी को लेकर नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिहार बेराजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार का ध्यान इस पर नहीं है.

पटना में गंगा घाट पर युवक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन सरकार पर्याप्त वैकेंसी नहीं निकला रही है. पिछले कई सालों की बहाली पेंडिंग में पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता में युवाओं को राजगार देना है. इसलिए विधानसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रत्येक साल 10 लाख सरकारी नौकरी की घोषण किया था.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. एक करोड़ 56 लाख वोट विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिला था, पहले 22 फीसदी वोट मिला करता था लेकिन इस बार 44 फीसदी वोट मिला है. एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिला. बेइमानी का अंतर 12 हजार था.

विधानसभा चुनाव में बिहार की हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया. उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा पढञाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई, कार्रवाई, कमाई का है. नीति आयोग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बिहार सबसे गरीब राज्य है. एनडीए की सरकार 17 साल से है और नीतीश कुमार तब से मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन आज भी लोग पलायन कर रहे हैं.

हम सामाजिक न्याय और समाजवाद की बात करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि नौकरी एक जिले तक ही सीमित रह गया है. बिहार में 80 घोटाले हो चुके हैं. लेकिन कोई जांच पड़ताल अब तक नहीं हुई. बिहार में लोहे के पुल तक की चोरी हो जाती है. बांध को चूहा काट देता है. थाने में पड़ा शराब चूहा पी जाता है और मैट्रिक की परीक्षा में सनी लियोनी पास हो जाती है. 

उन्होंने कहा कि किसानों को यूरिया नहीं मिल पाता है. धान की सही कीमत भी नसीब नहीं होती है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है. वही कोरोनाकाल में कई लोगों की नौकरियां चली गई. कई लोग बेरोजगार हो गये. लेकिन आज इसकी जगह लाउडस्पीकर और बुलडोजर की चर्चा हो रही है.

महंगाई, बेरोजगारी, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. भूमिहार-ब्राह्मण मंच से अपने राजनीतिक हित को साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि राजद ए-टू-जेड की पार्टी है. इस मौके पर बोचहां विधायक अमर पासवान, कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास सहित कई लोग मौजूद रहे.

टॅग्स :बिहारतेजस्वी यादवतेज प्रताप यादवपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण