दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर एजेंसियों और अधिकारियों को ढुलमुल रवैया देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संसदीय समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसमें एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए और केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को शिरकत करनी थी। लेकिन इस बैठक को स्थगित करना पड़ा क्योंकि एजेंसियों के कई बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे। शामिल ना होने वालों में डीडीए के वाइस चेयमैन, एमसीडी के तीन कमिश्नर और पर्यावरण के सेक्रेटरी शामिल हैं। संसदीय समिति ने इन अधिकारियों की लापरवाही को गंभीरता से लिया है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। AQI के अनुसार PM 2.5 और PM 10 दोनों 500 के पार दर्ज किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन से जानलेवा प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश दिया है।