Parliament Highlights: राज्यसभा में SPG बिल पेश, गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने सदन में रखा प्रस्ताव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2019 15:51 IST2019-12-03T08:19:40+5:302019-12-03T15:51:02+5:30

Parliament winter session 3 december Tuesday 2019 live update: know full updates, summary, highlights, bills amendment debate update news in hindi | Parliament Highlights: राज्यसभा में SPG बिल पेश, गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने सदन में रखा प्रस्ताव

Parliament Highlights: राज्यसभा में SPG बिल पेश, गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने सदन में रखा प्रस्ताव

लोकसभा में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक की मंजूरी के बाद आज (3 दिसंबर) को राज्यसभा में आज एसपीजी बिल 2019 पेश गया। इसे गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने सदन में रखा प्रस्ताव। मालूम हो कि SPG संशोधन बिल लोकसभा में 27 नवंबर, 2019 को पारित हो गया था। मालूम हो कि एसपीजी कमांडो देश के प्रधानमंत्री, उनके परिजनों, पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवार के करीबी सदस्यों की सुरक्षा का जिम्मा संभालते रहे हैं। सुरक्षा संबंधी खतरों के आधार पर यह सुरक्षा प्रदान की जाती है। 

इससे पहले सोमवार (2 दिसबंर) को संसद में हैदराबाद गैंगरेप मामला उठा। जिसमें लोकसभा व राज्यसभा स्पीकर समेत कई नेताओं ने अपनी बात रखी। पढ़ें संसद की हर अपडेट्स

03 Dec, 19 : 02:53 PM

राज्यसभा में एसपीजी बिल पेश

राज्यसभा में  गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने एसपीजी बिल पेश किया है 

03 Dec, 19 : 02:20 PM

कांग्रेस सदस्य ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने का मुद्दा उठाया

लोकसभा में कांग्रेस के एक सदस्य ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के आवास पर सुरक्षा में कथित सेंध लगने का मुद्दा उठाया और इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से गांधी परिवार की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने की मांग की। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के एंटो एंटनी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है।

03 Dec, 19 : 02:20 PM

अर्थव्यवस्था से दूर नहीं हुए नकली नोट, सुधार के लिए उठाए जाएं कड़े कदम: TMC

राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने नोटबंदी के तीन साल बाद भी देश के विभिन्न हिस्सों से जाली करेन्सी जब्त किए जाने का दावा करते हुए अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग की।

03 Dec, 19 : 01:54 PM

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को स्कूली शिक्षा में लागू किया जाए: हेमा मालिनी

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कई स्थानों पर (ग्रामीण), स्कूलों खुलने जा रहे हैं। गांवों में बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहे हैं। मेरी मांग है कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को स्कूली शिक्षा में लागू किया जाए।'

03 Dec, 19 : 01:39 PM

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को स्कूली शिक्षा में लागू किया जाए: हेमा मालिनी

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा 'मेरे निर्वाचन क्षेत्र में कई स्थानों पर (ग्रामीण), स्कूलों खुलने जा रहे हैं। गांवों में बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त नहीं कर रहे हैं। मेरी मांग है कि पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल को स्कूली शिक्षा में लागू किया जाए।'

03 Dec, 19 : 10:12 AM

नकली नोटों को लेकर टीएमसी ने दिया राज्यसभा में नोटिस

03 Dec, 19 : 08:23 AM

आज राज्यसभा में पेश होगा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी)

लोकसभा में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक की मंजूरी के बाद आज (3 दिसंबर) को राज्यसभा में आज एसपीजी बिल 2019 पेश किया जाएगा। इसे गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे।



 

03 Dec, 19 : 08:21 AM

लोकसभा में एसपीजी सुरक्षा बिल हुआ था पास

इससे पहले लोकसभा में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें प्रधानमंत्री और उनके साथ निवास करने वाले उनके निकट परिवार के सदस्यों को ही एसपीजी सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। निचले सदन में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सहित विपक्ष सदस्यों की उन चिंताओं को बेबुनियाद बताया जिसमें कहा गया था कि गांधी परिवार की सुरक्षा के संबंध में राजनीति के तहत काम किया गया है।

Read in English

English summary :
After the approval of the Special Protection Group (SPG) Act Amendment Bill in the Lok Sabha, the SPG Bill 2019 will be introduced in the Rajya Sabha today (3 December). It will be presented by Home Minister Amit Shah.


Web Title: Parliament winter session 3 december Tuesday 2019 live update: know full updates, summary, highlights, bills amendment debate update news in hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे