सात अगस्त तक बढ़ाया गया संसद के वर्तमान सत्र को, जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं

By भाषा | Updated: July 25, 2019 20:12 IST2019-07-25T20:12:16+5:302019-07-25T20:12:16+5:30

लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि सत्र सात अगस्त तक बढ़ाया जाए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र सात अगस्त, 2019 तक के लिए बढ़ाया जाता है।

Parliament session to be extended till August 7. | सात अगस्त तक बढ़ाया गया संसद के वर्तमान सत्र को, जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं

विपक्षी दल हमेशा चाहते थे कि संसद की बैठक वर्ष में 100 दिन होनी चाहिए।

Highlightsसूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राजनीतिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया।सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि विपक्ष हमेशा से यह मांग करता रहा है कि संसद की बैठक के दिन अधिक होने चाहिए।

सरकार ने संसद के वर्तमान सत्र को सात अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्र बढ़ाने के सरकार के निर्णय के बारे में सदन को जानकारी दी।

लोकसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अभी 17 विधेयक लंबित हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि सत्र सात अगस्त तक बढ़ाया जाए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र सात अगस्त, 2019 तक के लिए बढ़ाया जाता है।

सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राजनीतिक मामलों संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में जानकारी देने के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि विपक्ष हमेशा से यह मांग करता रहा है कि संसद की बैठक के दिन अधिक होने चाहिए।

उन्होंने कहा था कि विपक्षी दल हमेशा चाहते थे कि संसद की बैठक वर्ष में 100 दिन होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अब हम यह करने जा रहे हैं।’’ यह सत्र 17 जून से शुरू हुआ था और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसे 26 जुलाई तक चलना था। 

Web Title: Parliament session to be extended till August 7.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे