Parliament Scuffle: दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, कांग्रेस ने बताया सम्मान का प्रतीक

By अंजली चौहान | Updated: December 20, 2024 07:10 IST2024-12-20T07:06:55+5:302024-12-20T07:10:03+5:30

Parliament Scuffle:कांग्रेस ने कहा कि बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ राहुल गांधी के विरोध के जवाब में एफआईआर एक 'ध्यान भटकाने वाली रणनीति' थी।

Parliament Scuffle Congress says it symbol of Badge of honour Delhi Police files FIR against Rahul Gandhi | Parliament Scuffle: दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, कांग्रेस ने बताया सम्मान का प्रतीक

Parliament Scuffle: दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, कांग्रेस ने बताया सम्मान का प्रतीक

Parliament Scuffle:संसद में कांग्रेस सांसदों और बीजेपी के बीच हुई हाथापाई अब थाने तक जा पहुंची है। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को ध्यान भटकाने वाला बताया है। 

दरअसल, बीते शुक्रवार को संसद के बाहर कांग्रेस ने बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान पर विरोध प्रदर्शन किया, इसी दौरान यह सभी घटनाएं हुई। 

इसी घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि यह एफआईआर केवल ध्यान भटकाने के लिए है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बाबा साहब की विरासत का बचाव करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करना “सम्मान का प्रतीक” है।

वेणुगोपाल ने पोस्ट में लिखा, “श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और कुछ नहीं बल्कि गृह मंत्री के खिलाफ उनके कड़े विरोध के जवाब में ध्यान भटकाने की रणनीति है।”

Web Title: Parliament Scuffle Congress says it symbol of Badge of honour Delhi Police files FIR against Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे