सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र (बजट-सत्र) का आज (18 जून) दूसरा दिन है। आज भी कई सांसद लोकसभा की सदस्यता शपथ लेंगे। बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (AES) (चमकी बुखार) से मरने वाले बच्चों की संख्या 100 से पार हो चुकी है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज( 18 जून) मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस संसदीय दल के रणनीतिक समूह की बैठक होने वाली है। इसके अलावा बीजेपी महासचिवों के साथ अमित शाह की भी आज बैठक हो सकती है।
18 Jun, 19 06:00 PM
लोकसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई है. आज पूरे दिन संसद में जय श्रीराम और वन्दे मातरम की जयकारों के बीच सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव और असदुद्दीन ओवैसी सहित कई सांसदों ने शपथ ग्रहण किया.
18 Jun, 19 03:16 PM
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सीट से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।
18 Jun, 19 03:06 PM
यूपीए चेयर पर्सन व रायबरेली से कांग्रेस की सांसद सोनिया गांधी ने लोकसभा में शपथ ग्रहण की।
18 Jun, 19 02:11 PM
यूपीए चेयर पर्सन सोनिया गांधी आज संसद में विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी और आगे की रणनीति तय करेंगी।
18 Jun, 19 01:57 PM
एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी जब लोकसभा में सदस्यता की शपथ ले रहे थे तब बीजेपी सांसदों ने जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगाये. इस पर ओवैसी ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है मुझे देखते ही इन्हें यह याद आई लेकिन जरा मुजफ्फरपुर में मर रहे बच्चों को भी याद कर लीजिए.
18 Jun, 19 11:59 AM
लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए ओम बिरला की उम्मीदवारी का 10 पार्टियों ने समर्थन किया। इनमें नेशनल पीपुल्स पार्टी, मिज़ो नेशनल फ्रंट, लोक जनशक्ति पार्टी, वाईएसआरसीपी, जेडीयू, अन्नाद्रमुक, एपीएनए दाल, और बीजद शामिल हैं।
18 Jun, 19 11:53 AM
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला की उम्मीदवारी का समर्थन वाईएसआर कांग्रेस और अन्नाद्रमुक ने भी किया।
18 Jun, 19 11:52 AM
बीजू जनता दल (बीजद) ने लोकसभा अध्यक्ष के पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार ओम बिरला को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया। ओम बिरला आज दोपहर 12 बजे के आसपास अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
18 Jun, 19 11:37 AM
नवनिर्वाचित सांसद सनी देओल ने ली लोकसभा सदस्य की शपथ
बजट सत्र के दूसरे दिन नवनिर्वाचित सांसद सनी देओल ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली है। सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र (बजट-सत्र) का आज (18 जून) दूसरा दिन है। ये 26 जुलाई तक चलने वाला है।
18 Jun, 19 10:41 AM
नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन
दिल्ली में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि गुलाम नबी आज़ाद सारे मामलों के बारे में जानकारी देंगे। हमने बजट-सत्र में उठाने वाले सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और विपक्षी दलों के साथ भी बैठक करेंगे। नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
18 Jun, 19 10:29 AM
कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटेजी ग्रुप की बैठक के नेता पहुंचे यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के निवास पर
कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटेजी ग्रुप की बैठक के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस नेता एके एंटोनी, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, अधीर राजन चौधरी और के सुरेश पहुंचे हैं।
18 Jun, 19 08:40 AM
डॉक्टरों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
अस्पताल डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
18 Jun, 19 08:39 AM
अयोध्या में 2005 में हुये आतंकी हमले के मामले में आज स्पेशल कोर्ट फैसला सुना सकता है।
अयोध्या में 2005 में हुये आतंकी हमले के मामले में आज स्पेशल कोर्ट फैसला सुना सकता है।