लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- संसद खुली संस्था, सांसदों को जवाबदेह बनाने का नागरिकों को देती है अधिकार

By भाषा | Published: October 15, 2019 05:58 AM2019-10-15T05:58:07+5:302019-10-15T05:58:07+5:30

लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला आईपीयू सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के समय में अंतरराष्ट्रीय कानून को मजबूत बनाने के लिए 'संसदीय कूटनीति' पर अधिक ध्यान दिया गया है।

Parliament an open institution, empowers citizens to hold MP responsible says Om Birla | लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा- संसद खुली संस्था, सांसदों को जवाबदेह बनाने का नागरिकों को देती है अधिकार

File Photo

Highlightsओम बिरला ने सोमवार को कहा कि संसद एक खुली संस्था है जो अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के काम के बारे में नागरिकों को जागरूक बनाती है और उन्हें सांसदों को उत्तरदायी और जवाबदेह बनाने का अधिकार देती है। बिरला ने बेलग्राद (सर्बिया) में अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की 141 वीं बैठक में कहा कि सांसद लोगों और सरकार के बीच संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

 लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को कहा कि संसद एक खुली संस्था है जो अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के काम के बारे में नागरिकों को जागरूक बनाती है और उन्हें सांसदों को उत्तरदायी और जवाबदेह बनाने का अधिकार देती है। बिरला ने बेलग्राद (सर्बिया) में अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की 141 वीं बैठक में कहा कि सांसद लोगों और सरकार के बीच संचार का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं।

बिरला आईपीयू सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के समय में अंतरराष्ट्रीय कानून को मजबूत बनाने के लिए 'संसदीय कूटनीति' पर अधिक ध्यान दिया गया है। यह विकास के एजेंडे को लोगों तक आगे बढ़ाने और इस प्रक्रिया में लोक सहमति लेने के लिए संसदों को अवसर प्रदान करता है। इसके साथ ही यह आपसी संबंधों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाती है।

बिरला ने कहा, ‘‘संसद एक खुली संस्था है और यह खुलापन नागरिकों को अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के काम के बारे में जागरूक करने में सक्षम बनाता है तथा उन्हें विधायी प्रक्रियाओं में शामिल होने का मौका देता है।

उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को प्रभावी करने, उनके लिए बजट को मंजूरी देने और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में सरकारों के संकल्प को पूरा करने के लिए आवश्यक विधानों को पारित करने में संसद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

Web Title: Parliament an open institution, empowers citizens to hold MP responsible says Om Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे