Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने फाइनल के लिए क्वालिफाई, क्यूबा की लोपेज को पटका

By आकाश चौरसिया | Published: August 6, 2024 10:55 PM2024-08-06T22:55:16+5:302024-08-06T23:21:41+5:30

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की लोपाज को 5-0 से हरा दिया और इसी के साथ उन्होंने फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया।

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat qualify for final | Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने फाइनल के लिए क्वालिफाई, क्यूबा की लोपेज को पटका

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsविनेश फोगाट ने ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाईउन्होंने फाइनल राउंड में क्यूबा की खिलाड़ी को 5-0 से दी मातआखिर मैच में अपनी प्रतिद्वंदी प्लेयर को जबरदस्त लॉक किया

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने क्यूबा की युस्नेलिस लोपेज को महिला वर्ग 50 किलोग्राम में हराकर कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पहुंचने में सफल हुईं। हालांकि, उनके इस गेम से सिल्वर मेडल तो पक्का हो गया है। हालांकि, विनेश को आखिर राउंड में क्यूबा की खिलाड़ी के खिलाफ बढ़त बनाने में सफल रहीं। दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में जबरदस्त खेल रही है।

इस जीत के साथ विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला कुश्ती खिलाड़ी बन गई हैं। गौरतलब है कि उन्होंने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज को 5-0 से दी मात दी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को एक मिनट का मौका अटैक करने के लिए नहीं दिया और वो क्यूबा की खिलाड़ी पर हावी रहीं।  

विनेश को सबसे ज्यादा प्वाइंट्स अंतिम राउंड में मिले, जिसमें क्यूबा की खिलाड़ी उनके लॉक से उबरने में असफल रहीं, यहीं से विनेश की जीत का सिलसिला बढ़ गया, जो रुका नहीं। ऐसे में उन्होंने क्यूबा की प्रतिभागी पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए कुश्ती के फाइनल में जगह बना ली है। 

Web Title: Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat qualify for final

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे