Paris 2024 Olympics live update: फाइनल में स्वप्निल कुसाले, 21-5, 21-10 से जीतीं पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2024 15:08 IST2024-07-31T15:06:02+5:302024-07-31T15:08:25+5:30

Paris 2024 Olympics live update: कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे।

Paris 2024 Olympics live update PV Sindhu won 21-5, 21-10 shooter Swapnil Kusale in final Lakshya Sen defeated Jonathan Christie enter pre-quarterfinals | Paris 2024 Olympics live update: फाइनल में स्वप्निल कुसाले, 21-5, 21-10 से जीतीं पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन ने जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

file photo

HighlightsParis 2024 Olympics live update: चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे।Paris 2024 Olympics live update: पेरिस ओलंपिक पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।Paris 2024 Olympics live update: 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया।

Paris 2024 Olympics live update: भारत के स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चूक गए। कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं। चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है।

पेरिस ओलंपिक में भारत को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य दिलाया है। भारत के लक्ष्य सेन ने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर पेरिस ओलंपिक पुरुष एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा में एस्तोनिया के क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21-5, 21-10 से हराकर नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। रियो ओलंपिक में रजत और तोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने यह एकतरफा मुकाबला 33 मिनट में जीता।

इससे पहले उन्होंने ग्रुप एम के पिछले मैच में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक को 21 . 9, 21 . 6 से हराया था। सभी 16 ग्रुप से शीर्ष खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचते हैं। पहले मैच की ही तरह सिंधू को इस मुकाबले में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज एस्तोनिया की खिलाड़ी 13वीं रैंकिंग वाली भारतीय का सामना नहीं कर सकी। सिंधू ने पहला गेम 14 मिनट में जीता।

दूसरे गेम में कूबा ने चुनौती पेश की लेकिन सिंधू ने हर वार का माकूल जवाब दिया। कूबा ने 2 . 0 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने जल्दी ही बराबरी कर ली । इसके बाद लंबी रेलियां चली और एक समय सिंधू को पूरा नेट कवर करके दौड़ना पड़ा और कूबा ने शटल उनकी पहुंच से बाहर फेंकी। इसके बाद सिंधू ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करके क्रॉसकोर्ट स्मैश से 15-6 से बढ़त बना ली और इसके बाद कूबा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

Web Title: Paris 2024 Olympics live update PV Sindhu won 21-5, 21-10 shooter Swapnil Kusale in final Lakshya Sen defeated Jonathan Christie enter pre-quarterfinals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे