रिभु दासगुप्ता की अगली फिल्म में अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगी परिणीति

By भाषा | Updated: December 27, 2020 18:45 IST2020-12-27T18:45:11+5:302020-12-27T18:45:11+5:30

Parineeti will play an undercover agent in Ribhu Dasgupta's next film | रिभु दासगुप्ता की अगली फिल्म में अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगी परिणीति

रिभु दासगुप्ता की अगली फिल्म में अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाएंगी परिणीति

मुंबई, 27 दिसंबर फिल्म “द गर्ल ऑन द ट्रेन” के निर्देशक रिभु दासगुप्ता की अगली फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाएंगी।

फिल्म के शीर्षक को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म का कहानी चोपड़ा के किरदार के इर्द गिर्द घूमती है जो भारतीय एजेंटों को बचाने के अभियान पर हैं।

फिल्म की टीम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया,“फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर नहीं बुनी गयी है। फिल्म में परिणीति एक एजेंट की भूमिका में हैं जो पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व करती है। फिल्म में उस किरदार के व्यक्तिगत जीवन और बदले को भी दिखाया गया है।”

एक अन्य सूत्र के अनुसार फिल्म में रजित कपूर, के के मेनन, दिव्येंदु भट्टाचार्य और हार्डी संधू भी नजर आएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parineeti will play an undercover agent in Ribhu Dasgupta's next film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे