Pariksha Pe Charcha 2022: मन में तय कीजिए परीक्षा है जीवन का सहज हिस्सा, विकास यात्रा के हैं छोटे-छोटे पड़ाव- पीएम मोदी ने छात्रों को कुछ यूं दिया सफलता का मंत्र

By आजाद खान | Published: April 1, 2022 12:04 PM2022-04-01T12:04:57+5:302022-04-01T13:30:58+5:30

Pariksha Pe Charcha 2022: पीएम मोदी ने कहा, "मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं।"

Pariksha Pe Charcha 2022 Decide examination is an easy part of life small steps journey of development ​​PM Modi to students on exam | Pariksha Pe Charcha 2022: मन में तय कीजिए परीक्षा है जीवन का सहज हिस्सा, विकास यात्रा के हैं छोटे-छोटे पड़ाव- पीएम मोदी ने छात्रों को कुछ यूं दिया सफलता का मंत्र

Pariksha Pe Charcha 2022: मन में तय कीजिए परीक्षा है जीवन का सहज हिस्सा, विकास यात्रा के हैं छोटे-छोटे पड़ाव- पीएम मोदी ने छात्रों को कुछ यूं दिया सफलता का मंत्र

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम शुरू हो गया हैं।वे 1000 छात्रों से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बात कर रहे हैं। इस प्रोग्राम में अभिभावक और शिक्षक दोनों शामिल हैं।

Pariksha Pe Charcha 2022:  छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रोग्राम में 1000 छात्रों के साथ परीक्षा को लेकर चर्चा की है। पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रोग्राम उनका काफी फेवरेट प्रोग्राम है। उन्होंने छात्रों में उत्साह भरते हुए कहा कि वे आप परीक्षा को अपने जीवन का सहज हिस्सा मान लीजिए। पीएम मोदी ने इसे विकास की यात्रा में छोटे-छोटे पड़ाव बताया है और इसका सामना करनी की बात कही है। आपको बता दें कि यह परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन के साथ शुरू हुई थी। शुरुआत में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'भारत दुनिया में वैक्सीन देने वाले देशों में पहले नंबर बन गया है। यही तो पीएम की दिशा निर्देश है सबका साथ सबका विकास। पढ़ाई तो हम सब करते हैं पढ़ाई के साथ जरूरी है आत्मविश्वास।'

Pariksha Pe Charcha 2022: क्या कहा पीएम मोदी ने

छात्रों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मन में तय कर लीजिए कि परीक्षा जीवन का सहज हिस्सा है। हमारी विकास यात्रा के ये छोटे-छोटे पड़ाव हैं। इस पड़ाव से पहले भी हम गुजर चुके हैं। पहले भी हम कई बार परीक्षा दे चुके हैं। जब ये विश्वास पैदा हो जाता है तो आने वाले एक्जाम के लिए ये अनुभव आपकी ताकत बन जाता हैं।' यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जहां पर पीएम मोदी छात्रों से एक शिक्षक से समान बात कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में अभिभावक और शिक्षक दोनों शामिल हुए हैं। 

एग्जाम में जाकर भूल जाने पर क्या कहा पीएम मोदी ने

परीक्षा पे चर्चा के दौरान छात्रों ने जब पीएम मोदी से यह पूछा कि एग्जाम में जाकर भूल जाने के लिए क्या करना चाहिए तो इस पर उन्होंने यह जवाब दिया है। पीएम मोदी ने कहा, 'हर बच्चे के मन में यह आता है कि मै यह भूल गया लेकिन अगर आप देखेंगे कि एग्जाम से पहले ऐसी चीज़ें आएगी की यह तो कभी हफ्ते भर में देखा नहीं था। अगर आप यहां आए लेकिन आप सोच रहे होंगे कि मम्मी घर पर टीवी देख रही होंगी और मुझे देखा होगा कि मैं किस कोने में बैठा हूं। तो अगर आपका ध्यान वहां है तो आप यहां है ही नहीं। परमात्मा की सबसे बड़ी सौगात 'वर्तमान' है। मेमोरी का भी यही कारण है कि हम उस पल को नहीं जी रहे है। मेमोरी का संबंध जीवन से है सिर्फ एग्जाम से नहीं। बहुत आसानी से आप इसको कर सकते है.. मन स्थिर रखिए।'


 

Web Title: Pariksha Pe Charcha 2022 Decide examination is an easy part of life small steps journey of development ​​PM Modi to students on exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे