श्रीनगर, 21 अक्टूबर जबरवान हिल्स में स्थित ऐतिहासिक बागीचा परी महल उन 100 स्मारकों में शामिल है जिसे भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ से अधिक होने पर रोशनी से जगमग किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि परी महल प्रसिद्ध डल झील के पास स्थित है जिसे शाम में राष्ट्रीय ध्वज के रंग में रोशन किया गया।
उन्होंने कहा कि सात खंडों वाला बागीचा कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा सौ करोड़ से अधिक होने पर रोशनी से जगमग किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।