एलएनजेपी में ओमीक्रोन के मरीजों को पैरासीटामोल और मल्टी-विटामिन की गोलियां दी गयीं: चिकित्सक

By भाषा | Published: December 24, 2021 01:14 PM2021-12-24T13:14:03+5:302021-12-24T13:14:03+5:30

Paracetamol and multi-vitamin tablets given to Omicron patients at LNJP: Doctor | एलएनजेपी में ओमीक्रोन के मरीजों को पैरासीटामोल और मल्टी-विटामिन की गोलियां दी गयीं: चिकित्सक

एलएनजेपी में ओमीक्रोन के मरीजों को पैरासीटामोल और मल्टी-विटामिन की गोलियां दी गयीं: चिकित्सक

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी)में इलाज करवा रहे ओमीक्रोन के मरीजों को अब तक केवल पैरासिटामोल और मल्टी विटामिन की गोलियां दी गयी हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के सबसे बड़े एलएनजेपी अस्पताल में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित 40 मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। उनमें से 19 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।

एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित करीब 90 प्रतिशत मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। शेष मरीजों में गला दर्द, हल्का बुखार और शरीर में दर्द होने जैसे मामूली लक्षण सामने आए हैं।

चिकित्सक ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन के इन मरीजों के उपचार में केवल मल्टी-विटामिन और पैरासिटामोल की गोलियों का ही इस्तेमाल किया गया। हमने उन्हें कोई अन्य दवा देने की आवश्यकता महसूस नहीं की।’’

चिकित्सक ने कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए अधिकतर मरीज विदेश से लौटे हैं। उनमें से ज्यादातर मरीजों ने कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके थे जबकि तीन-चौथाई मरीजों ने टीके की बूस्टर खुराक भी ले चुके थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक ओमीक्रोन के 67 मामले दर्ज किए गए हैं। उनमें से 23 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Paracetamol and multi-vitamin tablets given to Omicron patients at LNJP: Doctor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे