पंकज कुमार गुजरात के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए
By भाषा | Updated: August 27, 2021 15:36 IST2021-08-27T15:36:40+5:302021-08-27T15:36:40+5:30

पंकज कुमार गुजरात के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को गुजरात सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। यह जानकारी राज्य प्रशासन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। विभाग की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 1986 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार (59) अनिल मुकीम का स्थान लेंगे जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कुमार 31 अगस्त को ही पदभार ग्रहण करेंगे। कुमार वर्तमान में राज्य के गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) हैं और इसके पहले वह राजस्व विभाग में एसीएस थे। राजस्व विभाग में एसीएस रहते कुमार ने कई पारदर्शी पहल की जिनमें गैर कृषि सत्यापन प्रणाली और ऑनलाइन जमीन प्रीमियम भुगतान व्यवस्था की शुरुआत करना शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।