विवादित धर्मगुरू राधे मां और उनके समर्थकों पर पत्रकार से मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 12:01 PM2019-07-30T12:01:43+5:302019-07-30T12:01:43+5:30

पत्रकार ने बताया कि उनको राधे मां के कार्यक्रम में कवरेज के लिए बुलाया गया था। उन्होंने कार्यक्रम के बाद राधे मां से सवाल पूछे तो वो भड़क गई...

panipat police filed case against radhe maa and her supporters | विवादित धर्मगुरू राधे मां और उनके समर्थकों पर पत्रकार से मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR

फाइल फोटो

Highlightsविवाद पानीपत के सनौली रोड स्थित बलजीत नगर के पास रविवार रात को राधे मां के कार्यक्रम के दौरान हुआ था।पुलिस ने राधे मां व उसके समर्थकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्रकार ने बताया कि राधे मां से सवाल पूछने पर तो वो भड़क गई।

विवादित धर्मगुरु राधे मां और उनके कई समर्थकों के खिलाफ पानीपत पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन पर मारपीट और अपहरण के प्रयास का आरोप लगा है। विवाद पानीपत के सनौली रोड स्थित बलजीत नगर के पास रविवार रात को राधे मां के कार्यक्रम के दौरान हुआ था।

पानीपत के सनौली रोड पर बलजीत नगर के पास धार्मिक कार्यक्रम में पहुंची राधे मां से सवाल पूछने पर एक न्यूज चैनल के पत्रकार के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछ जाने पर राधे मां और उनके समर्थक भड़क गए। उन लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट कर कैमरा तोड़ दिया और मारने की धमकी दे जबरन गाड़ी में डाल अपहरण का प्रयास किया।

पुलिस ने राधे मां व उसके समर्थकों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्रकार ने बताया कि उनको राधे मां के कार्यक्रम में कवरेज के लिए बुलाया गया था। उन्होंने कार्यक्रम के बाद राधे मां से सवाल पूछे तो वो भड़क गई। उसके भड़कते ही समर्थकों ने पत्रकार का कैमरा तोड़ दिया। उसके साथ मारपीट की गई।

पत्रकार को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर उसका अपहरण तक करने का प्रयास किया। वहां खड़े पुलिस के कर्मचारियों ने उसको बचाया। एसपी सुमित कुमार ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

English summary :
The police registered a case against the religious leader Radhe Maa and many of her supporters. They are accused of attempting to beat and abduct them.


Web Title: panipat police filed case against radhe maa and her supporters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे