पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पटना में आम और खास लोगों के लिए अलग-अलग लगाया दिव्य दरबार

By एस पी सिन्हा | Published: May 15, 2023 05:14 PM2023-05-15T17:14:45+5:302023-05-15T17:14:45+5:30

होटल पनास में लगे इस वीवीआईपी दिव्य दरबार में कुछ खास लोग ही शामिल हुए। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोफे पर बैठे हैं। उनके पास ही पर्ची वाली ट्रे रखी है। धीरेंद्र शास्त्री के इस दिव्य दरबार में कुछ चुनिंदा मंत्री, नेता, अधिकारी और कुछ व्यवसायी शामिल हुए थे।

Pandit Dhirendra Shastri organized divine court separately for common and special people in Patna | पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पटना में आम और खास लोगों के लिए अलग-अलग लगाया दिव्य दरबार

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पटना में आम और खास लोगों के लिए अलग-अलग लगाया दिव्य दरबार

Highlightsपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार पटना में वीवीआईपी के लिए रविवार देर रात 2-3 बजे सजाइस दरबार में आम लोगों की नहीं, बल्कि खास लोगों की एंट्री थी तपती गर्मी और लोगों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया था

पटना: साधु-संन्यासियों के दरबार में सभी एक समान होते हैं, लेकिन नए अवतारी बाबाओं के दरबार में आम और खास का फर्क कभी-कभी दिख जाता है। इसी कड़ी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार पटना में वीवीआईपी के लिए रविवार देर रात 2 से 3 बजे सजा। इसमें आम लोगों की एंट्री नहीं थी। 

वीवीआईपी और कुछ खास लोग ही बाबा के इस दिव्य दरबार में शामिल हुए। इस दौरान सामूहिक मंत्र जाप और भभूती भी बांटी गई। इससे पहले ऐसी सूचना थी कि सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया है। तपती गर्मी और लोगों की भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया था। लेकिन बाद में आज आम दरबार भी सजा।

होटल पनास में लगे इस वीवीआईपी दिव्य दरबार में कुछ खास लोग ही शामिल हुए। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोफे पर बैठे हैं। उनके पास ही पर्ची वाली ट्रे रखी है। धीरेंद्र शास्त्री के इस दिव्य दरबार में कुछ चुनिंदा मंत्री, नेता, अधिकारी और कुछ व्यवसायी शामिल हुए थे। लगभग 200 की संख्या में वीवीआईपी यहां पहुंचे थे।

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों की पर्ची भी निकाली और भभूति भी बांटी। साथ ही जो समस्या थी उसका भी समाधान बताया। यह सब हुआ होटल पनाश के आठवें तल्ले पर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक-एक से मुलाकात की। भभूति देकर कहा कि जब आप इसे लगाएं तो लहसुन-प्याज, मांसाहार का सेवन न करें। इससे भगवान नाराज होते हैं। साथ ही सभी मिलने वाले वीवीआईपी श्रद्धालुओं से बागेश्वर धाम आने को कहा।

Web Title: Pandit Dhirendra Shastri organized divine court separately for common and special people in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे