पाकिस्तानी आतंकवादी ने जान से मारने की धमकी दीः जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष

By भाषा | Updated: April 24, 2021 22:53 IST2021-04-24T22:53:00+5:302021-04-24T22:53:00+5:30

Pakistani terrorist threatens to kill: Jammu and Kashmir BJP president | पाकिस्तानी आतंकवादी ने जान से मारने की धमकी दीः जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष

पाकिस्तानी आतंकवादी ने जान से मारने की धमकी दीः जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष

जम्मू, 24 अप्रैल भाजपा की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने जान से मारने की धमकी दी है।

रैना ने कहा कि उन्होंने यह मसला जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह के समक्ष भी उठाया है, जिन्होंने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

हालांकि, पुलिस ने रैना को मिली जान से मारने की धमकी के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

भाजपा नेता ने दावा किया कि शनिवार शाम करीब 5:30 बजे उन्हें पाकिस्तानी मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को लश्कर का कमांडर बताया।

रैना ने कहा कि फोन करने वाले ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक वीडियो संदेश भेजकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कराने और वहां मंदिर बनाने जैसे बयान देने पर जान से मारने की धमकी दी।

भाजपा नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani terrorist threatens to kill: Jammu and Kashmir BJP president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे