सेना की गोलीबारी में पाकिस्तानी सैनिक की मौत, दो महिलाएं घायल: आईएसपीआर

By भाषा | Updated: October 10, 2019 15:15 IST2019-10-10T15:15:19+5:302019-10-10T15:15:19+5:30

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी बरोह और चिरिकोट सेक्टर में हुई। बयान में बताया गया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया जिन्हें “अच्छा-खासा नुकसान” पहुंचा है और भारतीय सैनिकों के हताहत होने की भी खबरें हैं।

Pakistani soldier killed in army shootout, two women injured: ISPR | सेना की गोलीबारी में पाकिस्तानी सैनिक की मौत, दो महिलाएं घायल: आईएसपीआर

बयान में बताया कि यह गोलीबारी बरोह और चिरिकोट सेक्टर में हुई।

Highlightsपाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी में होने वाली मौतों पर भारतीय दूतों को कई बार तलब किया है।भारत सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ गया है। 

पाकिस्तान की सेना का दावा है कि भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से नियंत्रण रेखा के पास पाक सीमा में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर की गई गोलाबारी में उनके एक सैनिक की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं।

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में बताया कि यह गोलीबारी बरोह और चिरिकोट सेक्टर में हुई। बयान में बताया गया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया जिन्हें “अच्छा-खासा नुकसान” पहुंचा है और भारतीय सैनिकों के हताहत होने की भी खबरें हैं।

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास गोलीबारी में होने वाली मौतों पर भारतीय दूतों को कई बार तलब किया है। आठ अक्टूबर को विदेश मंत्रालय ने उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को, भारतीय बलों द्वारा छह और सात अक्टूबर को “बिना उकसावे के किए गए संघर्षविराम उल्लंघनों” में एक महिला की मौत के खिलाफ विरोध जताने के लिए तलब किया था। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ गया है। 

Web Title: Pakistani soldier killed in army shootout, two women injured: ISPR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे