पाकिस्तान से जोधपुर के रास्ते उज्जैन संभाग के शाजापुर सहित कई जिलों तक पहुंचा टिड्डी दल, बढ़ी किसानों की मुसीबतें

By बृजेश परमार | Updated: May 19, 2020 18:41 IST2020-05-19T18:41:13+5:302020-05-19T18:41:13+5:30

यह टिड्डियों का दल पाकिस्तान बॉर्डर से होते हुए राजस्थान गुजरात होते हुए शाजापुर पहुंचा है यह रास्ते की सभी फसलों को चट करते हुए आगे बढ़ रहा है साथ ही मिट्टियों को भी इससे नुकसान है हालांकि उन्होंने एक राहत भरी बात यह बताइ कि इससे इंसानी जीवन पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होगा।

Pakistani Locust reached many districts including Shajapur in Ujjain division via Jodhpur, farmers' troubles increased | पाकिस्तान से जोधपुर के रास्ते उज्जैन संभाग के शाजापुर सहित कई जिलों तक पहुंचा टिड्डी दल, बढ़ी किसानों की मुसीबतें

टिड्डियों का यह दल काफी खतरनाक है, यह फसल को चट कर जमीन को नष्ट कर देने का सबसे खतरनाक दल बताया है ।

Highlightsटिड्डियों के झुंड के रूप में शाजापुर शहर में प्रवेश कर चुका है। टिड्डीयो का दल पाकिस्तान बॉर्डर से होते हुए राजस्थान गुजरात  होते हुए शाजापुर पहुंचा है

उज्जैन: कोरोना वायरस की इस महामारी के बीच में एक और बड़ा संकट टिड्डियों के झुंड के रूप में शाजापुर शहर में प्रवेश कर चुका है। जिसे कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर कायम सिंह ने बताया कि यह टिड्डीयो का दल पाकिस्तान बॉर्डर से होते हुए राजस्थान गुजरात  होते हुए शाजापुर पहुंचा है। उज्जैन जिले में इससे निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिले की सीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में दल देखा गया है उज्जैन शहर में इसकी आमद दर्ज नहीं हुई है।

टिड्डियों का यह दल काफी खतरनाक है, यह फसल को चट कर जमीन को नष्ट कर देने का सबसे खतरनाक दल बताया है । पश्चिमी मध्यप्रदेश के  उज्जैन संभाग के राजस्थान से लगे नीमच, मंदसौर,आगर मालवा, उज्जैन जिलों में टिड्डी  दल देखने की खबर मिल रही थी खेतों में काफी मात्रा में टिडडी का दल देखा गया जिसे भगाने का प्रयास भी किया गया लेकिन भागने को तैयार नहीं है उड़ कर वापस उसी जगह बैठना इसकी प्रकृति में है ।

मंगलवार को शाजापुर -आगर मार्ग पर काकडी बिजाना मार्ग पर काफी मात्रा में सड़कों और उसके आसपास टिड्डियों का झुंड बैठा हुआ दिखाई दिया। इतनी तादाद में शाजापुर जिले के लोगों ने पहली बार टिड्डियों का दल देखा है जिससे उनके अंदर एक दहशत भी बैठ गई है कि आखिर में यह क्या है जैसे ही टिड्डियों के दल ने शहर के बीच से निकली चिल्लर नदी से होते हुए महूपुरा की ओर घुसे लोगों ने इन्हें देखने के लिए अपनी छतों पर पहुंचे तो देखा कि भारी मात्रा में यह कौन सा जानवर है जो कि इस तरह झुंड में आया है इससे एक नई दहशत की स्थिति सामने आई है। करोना संकट के दौर में इस एक और संकट से परेशानी पेशानी पर आना सामान्य है।

कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र शाजापुर डॉक्टर कायम सिंह ने बताया कि यह टिड्डियों का दल पाकिस्तान बॉर्डर से होते हुए राजस्थान गुजरात होते हुए शाजापुर पहुंचा है यह रास्ते की सभी फसलों को चट करते हुए आगे बढ़ रहा है साथ ही मिट्टियों को भी इससे नुकसान है हालांकि उन्होंने एक राहत भरी बात यह बताइ कि इससे इंसानी जीवन पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं होगा वहीं उन्होंने यह बताया कि अब किसान अपने खेतों में दवाई का छिड़काव करें वही थाली एवं कुछ भी जिससे शोरगुल हो उसे बजा कर उन्हें भगाया जा सकता है फिलहाल कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा दल गठित कर इन्हें नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि इन्हें ज्यादा देर एक जगह ना बैठने दें क्योंकि यह जिस जगह बैठ जाते हैं उस मिट्टी को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं । इस झुंड के शाजापुर आने की सूचना पहले ही प्रशासन को मिल चुकी थी जिसे प्रशासन ने नजर अंदाज नही किया और प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए हॉट मैदान पर इस झुंड को भगाने के लिए फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार  की जिससे कुछ मात्रा में तो इन्हें भगाने में प्रशासन ने सफलता हासिल की है वही आगे और प्रयास किए जा रहे हैं।

Web Title: Pakistani Locust reached many districts including Shajapur in Ujjain division via Jodhpur, farmers' troubles increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे