जम्मू, तीन जुलाई जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सैनिकों ने गुलपुर के अग्रिम क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के निकट एक संदिग्ध गतिविधि को देखा और घुसपैठिए को रोक लिया। उन्होंने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान चौपुर निवासी जावेद के रूप में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।