गुजरात तट से पाकिस्तानी मछुआरा गिरफ्तार: बीएसएफ

By भाषा | Published: December 20, 2020 01:01 PM2020-12-20T13:01:49+5:302020-12-20T13:01:49+5:30

Pakistani fisherman arrested off Gujarat coast: BSF | गुजरात तट से पाकिस्तानी मछुआरा गिरफ्तार: बीएसएफ

गुजरात तट से पाकिस्तानी मछुआरा गिरफ्तार: बीएसएफ

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर गुजरात तट के पास भारतीय समुद्री क्षेत्र में घुस आने के बाद एक पाकिस्तानी मछुआरे को उसकी नाव के साथ पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उसे शनिवार शाम को सर क्रीक इलाके में बीएसएफ की गुजरात सीमा के कर्मियों ने गश्ती के दौरान पकड़ा ।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘19 दिसंबर को शाम पांच बजकर 50 मिनट पर बीएसएफ के जवानों ने सर क्रीक के सामान्य क्षेत्र में गश्ती के दौरानमछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नौका को देखा जो खराब समुद्री दशा और निम्न दृश्यता के चलते भारतीय क्षेत्र में पहुंच गयी थी ।

उन्होंने कहा, “बीएसएफ गश्त टीम ने एक पाकिस्तानी मछुआरे के साथ उस नौके को जब्त कर लिया।”

बीएसएफ के मुताबिक पकड़े गए शख्स की पहचान पड़ोसी देश के सिंध क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय खालिद हुसैन के रूप में हुई है।

बल ने बताया कि उसके कब्जे से 20 लीटर डीजल, एक मोबाइल फोन, मछली पकड़ने के दो जाल, प्लास्टिक के धागे के आठ बंडल और कुछ केकड़ों को जब्त किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani fisherman arrested off Gujarat coast: BSF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे