पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के पास तीन सेक्टरों को निशाना बनाया

By भाषा | Published: November 10, 2020 04:01 PM2020-11-10T16:01:54+5:302020-11-10T16:01:54+5:30

Pakistani army targets three sectors near LoC in Poonch | पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के पास तीन सेक्टरों को निशाना बनाया

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में एलओसी के पास तीन सेक्टरों को निशाना बनाया

जम्मू, 10 नवम्बर पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट तीन सेक्टरों में गोलीबारी कर और मार्टार के गोले दाग अग्रिम चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने सुबह लगभग साढ़े 10 बजे पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में एलओसी के पास बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार के गोले दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’

अधिकारियों ने बताया कि गत एक अक्टूबर को पुंछ जिले के कृष्णाघाटी क्षेत्र में एलओसी के पास पाकिस्तान सेना ने भारी गोलीबारी और गोलाबारी की थी जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य घायल हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistani army targets three sectors near LoC in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे