पाकिस्तान की ओर से LoC पर गोलाबारी में सेना का हवलदार शहीद, गोलाबारी में घायल एक महिला की भी मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 10, 2020 11:39 IST2020-07-10T11:01:42+5:302020-07-10T11:39:39+5:30

एलओसी पर राजौरी सेक्‍टर में एलओसी पर गोलीबारी में एक सेना का हवलदार शहीद हो गया है। साथ ही 8 जुलाई को गोलीबारी में घायल जख्मी महिला ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

pakistan violated ceasefire LOC Armyman killed a woman also died | पाकिस्तान की ओर से LoC पर गोलाबारी में सेना का हवलदार शहीद, गोलाबारी में घायल एक महिला की भी मौत

एलओसी पर पाकिस्तान की गोलाबारी में सेना का हवलदार शहीद

Highlights एलओसी पर राजौरी सेक्‍टर में एलओसी पर पाक गोलाबारी में सेना का एक हवालदार शहीद हो गया है।पाक गोलाबारी में जख्‍मी हुई दूसरी महिला ने भी आज सुबह दम तोड़ दिया।

जम्‍मू:एलओसी पर राजौरी सेक्‍टर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में सेना का एक हवालदार शहीद हो गया है। जबकि 8 जुलाई को पाक गोलाबारी में जख्‍मी हुई दूसरी महिला ने भी आज सुबह दम तोड़ दिया। इस तरह से दो दिनों में एलओसी पर तीन लोगों की मौत पाक गोलाबारी में हो चुकी है। रक्षा सूत्रों के बकौल, पाक सेना ने राजौरी के नौशहरा सब सेक्‍टर के कमाल एरिया में देर रात जबरदस्‍त गोलाबारी की जिसमें सेना का एक हवालदार एस गुरूंग शहीद हो गया। दो अन्‍य के जख्‍मी होने की खबर है। 

भारतीय पक्ष भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस बीच मंगलवार की रात बालाकोट सेक्टर के गांव लंजोट में पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल 60 वर्षीय महिला हाकम बी ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। पुंछ के कीरनी और कसबा सेक्टर में पाकिस्तान ने वीरवार की रात करीब 9.40 बजे अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। देर रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी।

इससे पहले बुधवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने जिले के बालाकोट क्षेत्र में भारी गोलाबारी की थी। गांव लंजोट में मोर्टार धमाके में दो महिलाएं घायल हो गई थीं। जिसमें एक महिला रेशम बी की मौत हो गई थी, जबकि हाकम बी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हाकम का इलाज राजोरी जीएमसी में चल रहा था।

Web Title: pakistan violated ceasefire LOC Armyman killed a woman also died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे