पाकिस्तान की ओर से LoC पर गोलाबारी में सेना का हवलदार शहीद, गोलाबारी में घायल एक महिला की भी मौत
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 10, 2020 11:39 IST2020-07-10T11:01:42+5:302020-07-10T11:39:39+5:30
एलओसी पर राजौरी सेक्टर में एलओसी पर गोलीबारी में एक सेना का हवलदार शहीद हो गया है। साथ ही 8 जुलाई को गोलीबारी में घायल जख्मी महिला ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

एलओसी पर पाकिस्तान की गोलाबारी में सेना का हवलदार शहीद
जम्मू:एलओसी पर राजौरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में सेना का एक हवालदार शहीद हो गया है। जबकि 8 जुलाई को पाक गोलाबारी में जख्मी हुई दूसरी महिला ने भी आज सुबह दम तोड़ दिया। इस तरह से दो दिनों में एलओसी पर तीन लोगों की मौत पाक गोलाबारी में हो चुकी है। रक्षा सूत्रों के बकौल, पाक सेना ने राजौरी के नौशहरा सब सेक्टर के कमाल एरिया में देर रात जबरदस्त गोलाबारी की जिसमें सेना का एक हवालदार एस गुरूंग शहीद हो गया। दो अन्य के जख्मी होने की खबर है।
An Army man, Havildar Sambur Gurung, sustained critical injuries in ceasefire violation by Pakistan Army along the line of control in Nowshera Sector of Rajouri district in Jammu & Kashmir today. He later succumbed to his injuries: Lt Col Devender Anand, PRO Defence pic.twitter.com/IBWuW0cK8Q
— ANI (@ANI) July 10, 2020
भारतीय पक्ष भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस बीच मंगलवार की रात बालाकोट सेक्टर के गांव लंजोट में पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल 60 वर्षीय महिला हाकम बी ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। पुंछ के कीरनी और कसबा सेक्टर में पाकिस्तान ने वीरवार की रात करीब 9.40 बजे अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। देर रात तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी।
इससे पहले बुधवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने जिले के बालाकोट क्षेत्र में भारी गोलाबारी की थी। गांव लंजोट में मोर्टार धमाके में दो महिलाएं घायल हो गई थीं। जिसमें एक महिला रेशम बी की मौत हो गई थी, जबकि हाकम बी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। हाकम का इलाज राजोरी जीएमसी में चल रहा था।