भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, कर रहा है फायरिंग

By रामदीप मिश्रा | Published: February 26, 2019 06:27 PM2019-02-26T18:27:01+5:302019-02-26T18:32:09+5:30

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर से सटी सारी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अपनी सेना का जमावड़ा बढ़ाया है। जहां उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चिकन नेक और सांबा क्षेत्र में टैंक डिवीजनों को तैनात किया है वहीं एलओसी के क्षेत्रों में उसने अपने तोपखानों को तैनात कर दिया है।

Pakistan violated ceasefire after IAF Strike | भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, कर रहा है फायरिंग

भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, कर रहा है फायरिंग

पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार (26 फरवरी) तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार किया, जिसमें उसने आतंक का खात्मा करने के लिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान बौखला हुआ है। इस दौरान उसने जम्मू-कश्मीर व एलओसी के कई इलाकों में सीजफाय का उल्लंघन किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी, नौसेरा और अखनूर, राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान भारी गोलीबारी कर रहा है। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। 

वहीं पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर से सटी सारी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अपनी सेना का जमावड़ा बढ़ाया है। जहां उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चिकन नेक और सांबा क्षेत्र में टैंक डिवीजनों को तैनात किया है वहीं एलओसी के क्षेत्रों में उसने अपने तोपखानों को तैनात कर दिया है। इसकी पुष्टि रक्षाधिकारियों ने की है।



इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है। इधर, भारतीय वायुसेना ने सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे सर्जिकल स्ट्राइक की, जिसमें 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। 

बताया गया कि सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ये तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है।

गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे। इसके बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि उनके देश की सशस्त्र सेना 'भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण या दुस्साहस' का करारा जवाब देने के लिए 'पूरी तरह तैयार' है।

English summary :
Pakistan violated ceasefire after IAF Strike Breaking News Update: According to the news agency ANI, Pakistan violated the seizure in Krishna Valley, Nausera and Akhnoor, Rajouri Sector. At the same time, many media reports believe that Pakistan is firing very heavily. However, this has not been officially confirmed yet.


Web Title: Pakistan violated ceasefire after IAF Strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे