विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान ने बनाया प्रोपेगैंडा वीडियो, 1 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में 19 कट, सोशल मीडिया पर मत करे शेयर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 1, 2019 11:51 PM2019-03-01T23:51:37+5:302019-03-02T00:44:55+5:30

आपको सोशल मीडिया पर यह वीडियो दिखे तो आप इसे तुरंत रिपोर्ट करे चाहे वो फेसबुक पर हो या व्हाट्सएप्प पर. क्योंकि यह वीडियो पाकिस्तान ने प्रोपोगैंडा को फैलाने के लिए किया है. और इसमें जो बातें हैं वो पाकिस्तानी सेना के द्वारा प्लांटेड है और सुनियोजित साजिश का हिस्सा है.

Pakistan releases wing commander Abhinandan with a propogainda video | विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान ने बनाया प्रोपेगैंडा वीडियो, 1 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में 19 कट, सोशल मीडिया पर मत करे शेयर

विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान ने बनाया प्रोपेगैंडा वीडियो, 1 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में 19 कट, सोशल मीडिया पर मत करे शेयर

पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के बाद अपना असली चेहरा एक बार फिर दिखाया है. उसने अभिनंदन का 83 सेकंड का एक प्रोपोगैंडा वीडियो जारी किया है जिसमें उन्हें इंडियन मीडिया की आलोचना करता हुआ दिखाया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो में 19 कट हैं और ये वीडियो एडिटेड है. इसमें ऐसी भी बातें हो सकती है जिसे शायद अभिनंदन ने कहा ही नहीं हो.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘उनका वीडियो संदेश रिकार्ड करने से उसे भारत को सौंपने में देरी हुई.’’ 

वीडियो संदेश में, अभिनंदन ने कहा कि वह ‘‘निशाना खोजने के लिए’’ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसे लेकिन उनके विमान को मार गिराया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं निशाने की खोज में था तो आपकी (पाकिस्तानी) वायुसेना ने मेरा विमान मार गिराया. मुझे विमान से कूदना पड़ा क्योंकि विमान को बहुत नुकसान हुआ था. जैसे ही मैं बाहर कूदा और जब मेरा पैराशूट खुला, मैं नीचे आकर गिरा, मेरा पास एक पिस्तौल थी.’’ 

अभिनंदन ने कहा, ‘‘वहां कई लोग थे। मेरे पास बचने का एक ही रास्ता था, मैंने अपनी पिस्तौल नीचे गिराकर भागने का प्रयास किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने मेरा पीछा किया, वे बहुत उत्तेजित थे. तभी वहां, पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी आ गये और मुझे बचा लिया. पाकिस्तानी सेना के कैप्टन ने मुझे लोगों से बचाया और मुझे कोई चोट नहीं आने दी. वे मुझे अपनी यूनिट में ले गये जहां मुझे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर मुझे आगे की मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा मेरा और उपचार हुआ.’’ 

विडियो के अनुसार विंग कमांडर ने भारतीय मीडिया की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘सेना के जवानों ने मुझे भीड़ से बचाया. पाकिस्तानी सेना बहुत पेशेवर है और मैं इससे बहुत प्रभावित हूं.’’ 

भारत का पक्ष है कि अभिनंदन का विमान उस समय गिराया गया जब भारतीय वायुसेना के विमानों ने 27 फरवरी को जम्मू कश्मीर में भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान वायुसेना के प्रयासों को नाकाम किया था.

देश के तमाम प्रबुद्ध लोग इस वीडियो को शेयर नहीं करने की सलाह दे रहे हैं. एक जिम्मेवार देश के जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आपको इस वीडियो को शेयर नहीं करना चाहिए.  

अगर आपको सोशल मीडिया पर यह वीडियो दिखे तो आप इसे तुरंत रिपोर्ट करे चाहे वो फेसबुक पर हो या व्हाट्सएप्प पर. क्योंकि यह वीडियो पाकिस्तान ने प्रोपोगैंडा को फैलाने के लिए किया है. और इसमें जो बातें हैं वो पाकिस्तानी सेना के द्वारा प्लांटेड है और सुनियोजित साजिश का हिस्सा है. भारतीय मीडिया ने इस प्रोपोगैंडा का वहिष्कार किया है. 


पीएम मोदी ने अभिनंदन का कुछ इस अंदाज में अभिनंदन किया है.

(भाषा के इनपुट के साथ)
 

Web Title: Pakistan releases wing commander Abhinandan with a propogainda video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे